Davis Cup: ITF के मेजबानी छीनने के फैसले के खिलाफ अपील कर सकता है पाकिस्तान

नई दिल्ली. पाकिस्तान टेनिस महासंघ (Pakistan Tennis Federation) बुधवार को एक अहम बैठक में फैसला लेगा कि भारत (India) के खिलाफ डेविस कप (Davis Cup) मुकाबला इस्लामाबाद (Islamabad) की बजाय अन्यत्र कराने के आईटीएफ (ITF) के फैसले के खिलाफ वह अपील करेगा या नहीं. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने 29 और 30 नवंबर को होने वाले इस मुकाबले का आयोजन इस्लामाबाद (Islamabad) के बजाय किसी तटस्थ स्थान पर कराने का फैसला किया है.

बैठक में किया जाएगा फैसला
पीटीएफ अध्यक्ष सलीम सैफुल्लाह ने कहा ,‘हम भावी कार्रवाई के बारे में बैठक में फैसला लेंगे . हमारे पास अपील का विकल्प है . हमारे शीर्ष खिलाड़ियों ऐसाम उल हक और अकील खान ने साफ कर दिया है कि इस्लामाबाद में मुकाबला नहीं होने पर वे नहीं खेलेंगे .’

उन्होंने कहा ,‘हमारे लिये यह कठिन स्थिति है . हमारे पास तटस्थ स्थान चुनने का विकल्प है लेकिन अब ग्रासकोर्ट स्थान तलाशना कठिन होगा . हार्डकोर्ट पर खेलना हमारे हक में नहीं रहेगा.’ सैफुल्लाह ने कहा कि वह डेविस कप को लेकर भारत के रवैये से निराश हैं .

उन्होंने कहा ,‘भारत ने खेलों के टूर्नामेंट का राजनीतिकरण कर दिया . मैने सुना है कि एआईटीएफ इस्लामाबाद टीम भेजने को तैयार था लेकिन सरकार से मंजूरी नहीं मिली . मैं इसे सियासत ही कहूंगा.’

पीटीएफ ने कहा कि डेविस कप खेलने पाकिस्तान आने वाली भारत की टीम के लिए सुरक्षा के पूरे और पुख्ता इंतजाम किए गए थे. उन्होंने कहा, ‘हम इस इवेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार थे और अब भी तैयार हैं. अगर वह चाहते हैं कि दर्शक ना हो तो हम वह भी कर सकते हैं. हालांकि पहले हमें यह तय करना है कि हमें अपील करनी है या नहीं.’ पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी कुरैशी ने कहा था कि वह डेविस कप के मुकाबले तटस्थ जगह पर खेलकर थक गए हैं. साथ ही उन्होंने साफ किया था कि अगर इस घरेलू मुकाबले बाहर खेले जाते हैं तो वह टूर्नामेंट से हट जाएंगे.

सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान से ली गई मेजबानी
अंतरराष्‍ट्रीय टेनिस महासंघ ने सोमवार को डेविस कप के तहत भारत पाकिस्‍तान के होने वाले मैचों का वेन्यू पाकिस्‍तान से बदलने का फैसला किया है. ऐसा माना जा रहा है कि यह मुकाबले तटस्‍थ जगह पर खेले जाएंगे. यह फैसला भारतीय टेनिस फेडरेशन के इन मुकाबलों को सुरक्षा कारणों से पाकिस्‍तान से बाहर ले जाने की मांग के बाद आया है. भारत-पाकिस्तान के बीच डेविस कप के यह मुकाबले 29 और 30 नवंबर को होने थे.

cropped-UPPCL.png
  • रिपोर्ट- यूपीपीसीएल मीडिया डेस्क

    रिपोर्ट- यूपीपीसीएल मीडिया डेस्क

    हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ के रूप में कार्य करती है। इसके साथ ही हमारा मानना है कि पत्रकार एक विपक्ष का का कार्य करती है। यूपीसीएल मीडिया नामक व्हाट्सप्प ग्रुप की शुरूवात ऊर्जा क्षेत्र के लिए समाचार संकलन का कार्य कर रहे कुछ पत्रकार, जिसमें प्रमुख रूप से अविजित आन्नद, वेद प्रकाश, रवि शर्मा व आकिब शामिल रहे, ने शक्ति भवन, लखनऊ परिसर में किया, उस समय किसी भी प्रकार को यह अंदाजा नहीं था, कि कुछ ही समय में यूपीसीएल मीडिया व्हाट्सप्प गु्रप विभाग में इतना लोक प्रिय हो जायेगा। यूपीसीएल मीडिया व्हाट्सप्प ग्रुप का विभाग में लोकप्रियता को देखते हुए आज यूपीसीएल मीडिया एक व्हाट्सप्प ग्रुप से एक कदम आगे वढ़ाते हुए समाचार क्षेत्र में भी कार्य करना प्रारम्भ किया। यूपीसीएल मीडिया ऊर्जा क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को देखते हुए प्रिंट/वेब संस्करण के रूप में कार्य प्रारम्भ की है। यूपीसीएल मीडिया में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना आप सभी के सहयोग के यह संभव नहीं है। अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बिजली उपभोक्ता एवं ऊर्जा क्षेत्र के अधिकारीयों के बीच बेहतर सामंजस्य के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    अमिताभ बच्चन की को-एक्ट्रेस ने लखनऊ कमिश्नर से लगाई गुहार, बोलीं- 25 फिल्मों में काम कर चुकी, फिर भी नहीं मिल रहा बिजली कनेक्शन

    लखनऊ विकास प्राधिकरण के नागरिक सुविधा दिवस में कई फरियादियों के बीच अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो-सिताबो की एक एक्टर सुजाता सिंह भी पहुंचीं। उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की कि…

    बिना शटडाउन लिए पोल पर चढ़कर लखनऊ जेल की बिजली सप्लाई जोड़ते वक्त अकुशल आउटसोर्सिंग कर्मी झुलसा

    लखनऊ जेल की बिजली सप्लाई ठीक करते समय एक अकुशल आउटसोर्सिंग कर्मी पोल से गिर गया, जिससे वह घायल हो गया. घटना शुक्रवार को मोहनलालगंज के खजौली में हुई, जब…

    बिजली गुल होने से जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन हुई बंद, जिसके कारण मरीज की दर्दनाक मौत

    बिजली गुल होने से जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन हुई बंद, जिसके कारण मरीज की दर्दनाक मौत

    सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कार्य करने के दौरान बिजली पोल से गिर कर अकुशल संविदा कर्मी इलाज के दौरान मौत

    सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कार्य करने के दौरान बिजली पोल से गिर कर अकुशल संविदा कर्मी इलाज के दौरान मौत

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    नियम विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने पर अवर अभियन्ता को हटाया

    नियम विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने पर अवर अभियन्ता को हटाया

    महिला पॉलिटेक्निक पर कार्यरत अकुशल आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी 11 हजार लाइन की फाल्ट बनाते समय गिरकर दर्दनाक मौत

    महिला पॉलिटेक्निक पर कार्यरत अकुशल आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी 11 हजार लाइन की फाल्ट बनाते समय गिरकर दर्दनाक मौत

    गुरु कृपा के लिये सरकारी कैमरे के समक्ष नोटों की गड्डियों की लेन-देन का खेल!

    गुरु कृपा के लिये सरकारी कैमरे के समक्ष नोटों की गड्डियों की लेन-देन का खेल!
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA