
कानपुर | यूपीपीसीएल मीडिया डेस्क
कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी (KESCO) ने उपभोक्ताओं की बिलिंग समस्याओं के समाधान के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब आरएफ (रेडियो फ्रीक्वेंसी) तकनीक के माध्यम से खराब मीटर में भी नेटवर्क उपलब्ध कराया जाएगा।
इस तकनीक से, अपार्टमेंट या फ्लैट में लगे एक मीटर से आसपास के अन्य मीटरों का बिल तैयार हो सकेगा। इससे मीटर रीडरों को ऊपर-नीचे सीढ़ियां चढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उपभोक्ताओं को बिल सुधार के लिए कार्यालयों के चक्कर भी नहीं लगाने होंगे।
केस्को के मुताबिक, वर्तमान में 1.52 लाख स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को यह सुविधा मिल रही है और नए मीटरों में इनबिल्ट सिम कार्ड भी लगाया जाएगा, जिससे नेटवर्क संबंधी दिक्कत खत्म होगी।
मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि आरएफ तकनीक से न केवल बिलिंग प्रणाली बेहतर होगी, बल्कि बिजली खपत पर नियंत्रण और पारदर्शिता भी बढ़ेगी।