
📍 स्थान: गोसाईंगंज, गढ़ीपुर उपकेंद्र
🕯️ मृतक: राकेश वर्मा, रिहड़ी गांव निवासी, अनुभवी लाइनमैन
👉 क्या हुआ?
बुधवार को ट्रांसफार्मर का फ्यूज ठीक कर रहे लाइनमैन राकेश वर्मा की शॉक लगने से मौके पर ही मौत हो गई। कारण: गलत फीडर का शटडाउन।
🔌 जिस ट्रांसफार्मर पर वे कार्य कर रहे थे वह “दो नंबर फीडर” से जुड़ा था, जबकि गढ़ीपुर उपकेंद्र से “एक नंबर फीडर” का शटडाउन लिया गया।
जैसे ही उन्होंने फ्यूज जोड़ने की कोशिश की ⚡ तेज करंट का झटका लगा और वे झुलस कर नीचे गिर पड़े।
❗ सवाल उठते हैं:
👉इतनी गंभीर चूक कैसे हुई?
👉अनुभवी कर्मचारी की जान किसकी लापरवाही से गई?
👉क्या गढ़ीपुर उपकेंद्र की जिम्मेदारी नहीं बनती?
👉क्या शटडाउन के दौरान क्रॉस-चेकिंग प्रक्रिया फेल हो गई?
👷 जिम्मेदार कौन?
🔹 अवर अभियंता विकास पटेल ने मृतक को “अनुभवी” बताया
🔹 एसएसओ सुशील वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार गलत फीडर का शटडाउन मांगा गया था.
📣 यूपीपीसीएल से जवाब चाहिए!
“कब तक लाइनमैन ऐसे जान गंवाते रहेंगे?”
“शटडाउन प्रणाली में सुधार कब होगा?”
📢 UPPCL मीडिया न्यूज़ की मांग:
✅ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई
✅ शटडाउन सिस्टम की फुलप्रूफ व्यवस्था
✅ पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी
✍️ रिपोर्टिंग: UPPCL Media News : बिजली कर्मियों की आवाज, जिम्मेदारी की मांग