
⚡ “बिजली विभाग की बड़ी चूक! एक क्लिक से टल गई मौत – जिम्मेदार कौन?”
⚡ “बिना जॉइनिंग भेजा कर्मचारी, लाइन चालू कर हादसे को न्योता – किसकी थी साज़िश?”
⚡ “बिजली विभाग की चुप्पी और खेल – लापरवाही से बड़ा हादसा टला, अब सच्चाई दबाने की कोशिश”
बदायूं: बिसौली डिवीजन के अंतर्गत बग्रेन पावर हाउस पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची, जिसकी जिम्मेदारी अधीक्षण अभियंता की लापरवाही पर जा टिकती है। मिली जानकारी के अनुसार, बिना विधिवत जॉइनिंग के SSO तेजेंद्र मौर्य को अधीक्षण अभियंता द्वारा ड्यूटी पर भेजा गया था।
घटना के दौरान लाइनमैन बालक राम मौर्य ने सुरक्षा कारणों से बिजली लाइन बंद करवाई थी, लेकिन तेजेंद्र मौर्य ने आदेश की अनदेखी करते हुए लाइन को दोबारा चालू कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
🚨 सबसे गंभीर बात यह रही कि जैसे ही इस लापरवाही की जानकारी अधिकारियों तक पहुँची, उन्होंने लाइनमैन को ही झूठा साबित करने की कोशिश शुरू कर दी। यह न केवल गैरजिम्मेदाराना रवैया है, बल्कि जमीनी कर्मचारियों की जान से खेलने जैसा है।
🔍 यह प्रकरण सीधे तौर पर अधीक्षण अभियंता की लापरवाही, भ्रष्ट रवैये और सिस्टम की अनदेखी को उजागर करता है। बिना विधिवत नियुक्ति के किसी को कार्य पर भेजना और फिर दुर्घटना की स्थिति में जिम्मेदारी लेने के बजाय सच्चाई को दबाने की कोशिश, यह UPPCL के सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
📢 मांग की जा रही है कि उच्च अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लें और दोषियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही करें।
#UPPCL #बिजलीविभाग #लापरवाही #बदायूं #बिसौली #ब्रेकिंगन्यूज #SocialMediaExpose #ElectricityNews