
अमेठी। हजार- दो हजार रुपए का बिल बकाया होने पर ही बिजली विभाग के अधिकारी लोगों के कनेक्शन काट देते हैं… जबकि जिले के 72 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का 328.18 करोड़ से अधिक रुपया दबा कर रखा है। कनेक्शन लेने के बाद इन उपभोक्ताओं ने एक बार भी बिजली का बिल जमा नहीं किया है। ऐसे में विभाग द्वारा चलाया जाने वाला बकाया वसूली अभियान महज दिखावा साबित हो रहा है।
वर्तमान में जिले में बिजली के लगभग 3 लाख 27 हजार उपभोक्ता हैं। इनमें से 26454 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका बकाया बिल पांच से दस हजार रुपए है। वहीं 60037 उपभोक्ताओं का 10 हजार से 25 हजार रुपए तक का बिल बकाया है। वहीं 25 हजार से 50 हजार तक के बिल बकायेदारों की संख्या 35248 है। जबकि 50 हजार से एक लाख रुपए तक के 24611 बकायेदार हैं। 6920 उपभोक्ताओं का बिल एक लाख से पांच लाख रुपए तक बकाया है। वहीं पांच लाख रुपए से अधिक के भी 135 बकायेदार उपभोक्ता हैं। इस तरह 72500 उपभोक्ताओं का कुल 328.18 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। यह हाल तब है जब विभाग हर महीने बकाया बिल वाले लगभग ढाई हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का दावा करता है।