
उत्तर प्रदेश के दो जिलों इटावा और औरैया में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। साथ ही बिल जमा न करने वाले 157 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं। इस अभियान में 4 लाख से अधिक बकाया की वसूली भी की गई है। साथ ही सभी लोगों से बिजली चोरी न करने की अपील की गई है।
बताते चले कि मंगलवार को उपखंड अधिकारी तृतीय गगन अग्निहोत्री ने अंशुल कालोनी में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें ममता देवी, सीता देवी, नीरज कुमारी, विवेक, सुमन, शशि देवी, सीमा यादव को बिजली चोरी करते पकड़ा।