Aligarh: सरकारी महकमों पर 42 करोड़ से अधिक का बिजली बिल बकाया, पुलिस है सबसे बड़ा बकायेदार

अलीगढ़। जिले में सरकारी महकमों पर बिजली विभाग के 42 करोड़, 29 लाख 96 हजार रुपये बकाया हैं, लेकिन विद्युत अभियंता इस भारी भरकम बकाये को इन महकमों से जिला स्तर पर नहीं वसूलते हैं। पिछले वर्ष से शुरू हुई नई व्यवस्था के अनुसार अब संबंधित विभागों की ओर से यह भारी भरकम राशि सीधे पावर कॉरपोरेशन के खाते में ही भेजी जाती है।

सरकारी महकमों का बिजली बिल सीधे उनके प्रदेश मुख्यालय पर भेजा जाता है। वहां से सीधे पावर कॉरपोरेशन के खाते में बकाया धनराशि स्थानांतरित कर दी जाती है। मार्च तक की बकाया सूची मुख्यालय को भेज दी गई है। जिसमें 42 करोड़ का कुल बकाया जिले के विभागों पर बिजली विभाग का है।

राजस्व घाटे और बकाया वसूली को सुधारने की दिशा में पावर कॉरपोरेशन स्तर से यह बदलाव किया गया है। इससे जिला स्तर पर विद्युत अधिकारियों को भी राहत मिली है। उन पर सरकारी विभागों से वसूली करने का दबाव नहीं रहता। विद्युत अधिकारी बताते हैं कि जिला स्तर पर 69 विभागों की बिलिंग होती है। इनमें एक दर्जन विभागों को छोड़ दें तो सभी के छोटे-छोटे बिल बनते हैं। मगर, प्रमुख एक दर्जन विभागों के बिल बहुत भारी भरकम होते हैं। अब उनके बिल की एक प्रति यहां स्थानीय स्तर पर दी जाती है। पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय के जरिये एक प्रति उनके प्रदेश मुख्यालय/निदेशालय को दी जाती है। इसे प्रतिमाह अपडेट किया जाएगा। जिले में मार्च तक की बकाया रकम 42 करोड़ से अधिक है। अब अगले तीन माह की बकाया रिपोर्ट तैयार हो रही है।

बकाये की स्थिति
– 23 मार्च तक बकाया 48 करोड़ 47 लाख 78 हजार
– 24 मार्च तक बने बिल 28 करोड़ 95 लाख 18 हजार
– 24 मार्च तक जमा धन 35 करोड़ 13 लाख 12 हजार
– 24 मार्च से बकाया बिल 42 करोड़ 29 लाख 96 हजार

ये हैं बड़े बकायेदार
पुलिस
पंचायती राज, वित्त
ग्राम्य विकास

जमा राशि का ऐसे होता बिल में बंटवारा
अधिकारी बताते हैं कि उदाहरण के तौर पर पुलिस विभाग के जिले में 50 विद्युत संयोजन हैं। सभी के कुल बिल प्रदेश पुलिस मुख्यालय/गृह विभाग को जाएंगे। वहां से रकम पावर कॉरपोरेशन के खाते में जाएगी। इसके बाद पावर कॉरपोरेशन के खाते से यह रकम पचास विद्युत संयोजनों के खाते में विभाजित कर दी जाएगी। तब साफ होता है कि किस संयोजन के खाते में कितनी रकम दी गई है।
प्रदेश स्तर पर हुए निर्णय के अनुसार अब सरकारी महकमों से बिजली बिल वसूली यहां से नहीं होती है। इस बिलिंग की सूचना उनके विभागों को मुख्यालय स्तर पर दी जाती है। वहां से सीधे पावर कॉरपोरेशन के खाते में रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं और उस रुपये को यहां के बिलों में समायोजित किया जाता है। यह व्यवस्था पिछले वर्ष से लागू कर दी गई है। जिसमें सभी विभाग शामिल कर लिए गए हैं।-सुबोध कुमार, मुख्य अभियंता, अलीगढ़

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    सर्वप्रथम आप का यूपीपीसीएल मीडिया में स्वागत है.... बहुत बार बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियां आती है. ऐसे में बार-बार बोलने एवं निवेदन करने के बाद भी उस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, ऐसे स्थिति में हम बिजली विभाग की शिकायत कर सकते है. जैसे-बिजली बिल संबंधी शिकायत, नई कनेक्शन संबंधी शिकायत, कनेक्शन परिवर्तन संबंधी शिकायत या मीटर संबंधी शिकायत, आपको इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कोई भी परेशानी आ रही और उसका निराकरण बिजली विभाग नहीं कर रहा हो तब उसकी शिकायत आप कर सकते है. बिजली उपभोक्ताओं को अगर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, बिल या इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है और आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है या सर्विस खराब है तब आप उसकी शिकायत कर सकते है. इसके लिए आपको हमारे हेल्पलाइन नंबर 8400041490 पर आपको शिकायत करने की सुविधा दी गई है.... जय हिन्द! जय भारत!!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    बिजली निगमों में असुरक्षित फेशियल अटेंडेंस एप्लीकेशन का क्या मतलब है, क्या यह किसी छिपे हुए एजेंडे का संकेत है?

    मित्रों नमस्कार! ऊर्जा निगमों में निजीकरण से पूर्व निजी कम्पनियों की आवश्यकताओं अथवा कोई छिपे हुये उद्देश्यों की पूर्ति हेतु असुरक्षित फेशियल अटेंडेंस एप्लिकेशन के प्रयोग को अनिवार्य कर दिया…

    बरेली के 500 गांवों में बिजली हुई गुल, ट्रांसफार्मर फुंकने से हाहाकार… पांच दिन और अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण, बढ़ रहा गुस्सा

    उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लाड़पुर उस्मानपुर स्थित 132 केवी ट्रांसमिशन के 40 एमवीए के दोनों ट्रांसफार्मर खराब होने से छह विद्युत उपकेंद्रों पर बिजली की सप्लाई ठप हो…

    वाणिज्य निदेशक साहब हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते …वह खुद ही चन्द दिन के मेहमान है- सुशील गर्ग, मुख्य अभियन्ता- गोमती नगर जोन

    वाणिज्य निदेशक साहब हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते …वह खुद ही चन्द दिन के मेहमान है- सुशील गर्ग, मुख्य अभियन्ता- गोमती नगर जोन

    बिजली विभाग में फर्जी चेक घोटाला, 36 चेक बाउंस, कैशियर निलंबित

    बिजली विभाग में फर्जी चेक घोटाला, 36 चेक बाउंस, कैशियर निलंबित

    आखिरकार एक बार फिर..विवादित अवर अभियंता नमो नारायण ने उच्च अधिकारी को गुमराह कर अपने सहयोगियों का किया बचाव

    आखिरकार एक बार फिर..विवादित अवर अभियंता नमो नारायण ने उच्च अधिकारी को गुमराह कर अपने सहयोगियों का किया बचाव

    चांदपुर थाना क्षेत्र में विधुत विभाग के एक ठेकेदार ने लाखों रुपए के पोल व तार को काट काट टुकड़ों में कर किया कबाड़ के हवाले…. प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध

    चांदपुर थाना क्षेत्र में विधुत विभाग के एक ठेकेदार ने लाखों रुपए के पोल व तार को काट काट टुकड़ों में कर किया कबाड़ के हवाले…. प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध

    ₹209985.06 में मौत का समान खरीदा लौलाई बिजली घर के उपभोक्ता श्रीमती शालिनी शर्मा ने

    ₹209985.06 में मौत का समान खरीदा लौलाई बिजली घर के उपभोक्ता श्रीमती शालिनी शर्मा ने

    मुरादाबाद : 30 हजार रिश्वत ले रहे लाइनमैन रिफाकत अली गिरफ्तार

    मुरादाबाद : 30 हजार रिश्वत ले रहे लाइनमैन रिफाकत अली गिरफ्तार
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA