किसी का स्पष्टीकरण मांगना एवं कारण बताओ नोटिस जारी करना, अब नियमावली में ही रह गया कैद – बी0के0 शर्मा

मित्रों नमस्कार! उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ अपना 39 वां वार्षिक महाधिवेशन पर बेबाक की ओर से सभी अभियन्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें!

जिस प्रकार कहा जाता है कि कर्म कभी नहीं मरता, इसी क्रम में पिछले काफी समय से प्रचलित व्यवस्था, ”अपने ही इच्छित स्थान पर, अपनी ही शर्तों पर कार्य करने के संकल्प“ जिसका पोषण हमारे कार्मिक संगठनों एवं राजनीतिक गठजोड़ के माध्यम से बेलगाम होकर खूब किया जा रहा था। समय ने करवट ली और उर्जा निगमों को एक ईमानदार अध्यक्ष मिल गया था और चारों ओर त्राहिमाम की स्थिति बन गई थी। जिसके कारण बेलगाम गठजोड़ प्रभावहीन हो गया तथा ”अपने ही इच्छित स्थान पर, अपनी ही शर्तों पर कार्य करने के संकल्प“ पर विराम लग गया था। जिसके कारण कार्मिक संगठन अपने ही अहंकार/लालच में, अपनी ही राजनीति के शिकार हुये और शून्य की ओर अग्रसरित हो गये। परिणाम राजनीति एवं प्रबन्धन, जोकि तकनीकी रुप से लगभग शून्य है, ने कार्मिकों को अधिकार शून्य कर दिया।

आज उर्जा निगमों में कार्मिकों की आवाज उठाने वाला कोई भी संगठन नहीं बचा है। यही कारण है कि न कोई कार्य का वातावरण है और न ही कार्य की कोई अवधि। आज अभियन्ता निदेशक एवं वरिष्ठ अभियन्तागण, सिर्फ कहने के लिये ही अभियन्ता हैं, अन्यथा अपने निहित स्वार्थ में प्रबन्धन के समक्ष पूर्णतः नतमस्तक हैं और उनका तकनीकी ज्ञान सिर्फ और सिर्फ चापलूसी के चार शब्दों में ही सिमट कर रह गया है। चापलूसीः चरण, पैसा, लालच एवं संसाधन अर्थात पैसे के लालच में संसाधन विहीन चरण वंदना। ऐसा नहीं है कि विभाग में स्वाभिमानी अभियन्ता नहीं हैं। विभाग में अब भी एक से बढ़कर एक अभियन्ता बचे हैं। परन्तु दुर्भाग्य से निहित स्वार्थ में पूर्ण रुपेण जकड़े हुये अधिकांश अभियन्तागण सामग्री निर्माता, आपूर्तीकर्ता एवं वाह्य कार्यदायी संस्थाओं की मार्केटिंग में इस कदर लिप्त हैं कि उन्हें अपने मार्ग में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति, चाहे वह उनका साथी ही क्यों न हो, बहुत बड़ा दुश्मन लगता है और उसको मार्ग से हटाने के लिये, वे कोई भी यत्न करने के लिये सदैव तत्पर रहते हैं। जिसमें भ्रष्ट लोगों की नीचे से ऊपर तक बनी मजबूत चेन बहुत ही कारगर सिद्ध होती है। यही कारण है कि सरकार द्वारा घोषित ”जीरो टॉलरेंस“ की नीति को चापलूस अभियन्ताओं के द्वारा भ्रष्टाचार समाप्त करने के स्थान पर भ्रष्टाचार का विरोध करने वालों पर लागू कर, भ्रष्टाचार को समाप्त करने का असफल प्रयास किया जा रहा है। परिणाम, वास्तविक अभियन्ता एक साजिश का शिकार होकर या तो इधर-उधर स्थान्तरित होते रहते हैं अथवा आरोप पत्रों के मकड़जाल में उलझकर, मानसिक रुप से शून्य कर दिये जाते हैं। जबकि, कामचोर, चुगलखोर एवं अनुभवहीन अभियन्ता चापलूसी करने की विशेषता के आधार पर पदोन्नति पर पदोन्नति पाते हुये, शिखर तक पहुंच जाते हैं। यही कारण है कि अब उर्जा निगम अभियन्ताहीन होने के कगार पर पहुंच चुका है। चूंकि आज चापलूसी का वर्चस्व कायम है अर्थात आज बोलना/ज्ञान की बात करना, सबसे बड़ा अपराध है।

अभियन्ताविहीन होने एवं चापलूसों का साम्राज्य स्थापित होने के कारण आज लगभग सभी कार्यों का व्यवसायीकरण हो चुका है। जिसमें ठेकेदार कुछ सिक्के चढ़ाकर, पूरी की पूरी हुण्डी भरकर घर ले जा रहे हैं। इन सभी चीजों पर यदि अब भी विचार नहीं किया गया, तो आने वाले समय में अतिरिक्त धन की तो छोड़िये, वास्तविक वेतन के भी लाले पड़ जायेंगे। विगत् हड़ताल में, ईमानदारी के विरुद्ध चापलूसों की महत्वकांक्षा (कहीं पे निगाहें और कहीं पे निशाना) अपरिपक्वता एवं अनुभवहीनता के कारण पूर्णतः विफल हुई तथा अकल्पनीय परिणाम प्रकट हुये। लोगों ने जहां अपनी मांगों के समर्थन में जनता के समर्थन की बात की, तो वहीं जनता ने भी, मुंह मोड़कर यह स्पष्ट कर दिया कि लोग धरातल पर उनके साथ कैसा व्यवहार करते हैं। जिन प्रसाशनिक एवं राजनीतिज्ञों पर विश्वास के कारण हड़ताल में आगे बढ़े थे, उन्होंने भी हालात के अनुसार, मुख मोड़ा और परिणाम, कल तक प्रबन्धन की ईंट से ईंट बजाने का दावा करने वाले, मार्च 2023 में उर्जामन्त्री के आश्वासन का हवाला दे-दे कर आज भी अपनी बहाली की गुहार लगा रहे हैं।

यही कारण है कि आज प्रबन्धन भी, कार्मिक संगठनों की लगभग शून्य हो चुकी स्थिति में, निरंकुश होकर, अहंकार का शिकार हो गया है। इस वर्ष, जिस प्रकार से प्रदेश में सर्वाधिक रिकार्ड विद्युत मांग को पूरा किया गया, वह निश्चित ही प्रशंसनीय है। परन्तु उसके लिये जिस प्रकार से प्रणाली की त्रुटियों, लाईन कार्मिकों के अभाव में, बिना किसी विश्राम के 16-16 घण्टे से ज्यादा कार्य के लिये कार्मिकों पर आत्याधिक दबाव बनाया गया, जिसके कारण, असंख्य निर्दोष लाईन कर्मी, बन्द लाईनों पर कार्य करते हुये, अचानक लाइन चालू हो जाने के कारण विद्युत दुर्घटनाओं के शिकार हुये, वह निश्चित ही इंसान की हत्या अर्थात घोर-पाप है।

आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि आज भी लगातार पूर्ववत् बन्द लाईनों में कार्य करने के दौरान, विद्युत प्रवाह हो जाने के कारण, लाईनकर्मी दर्दनाक मौत के शिकार हो रहे हैं। आज उर्जा निगमों में वास्तविक रुप से प्रणाली चलाने के लिये Money, Material & Man का घोर अभाव है। आज प्रबन्धन के पास, अपनी जिम्मेदारी से बचने का एकमात्र आसान रास्ता, बात-बात पर निलम्बन की कार्यवाही है। किसी का स्पष्टीकरण मांगना एवं कारण बताओ नोटिस जारी करना, अब नियमावली में ही कैद होकर रह गया है, जबकि मूलतः निलम्बन अर्थात जहां आरोप की प्रकृति इस प्रकार की हो कि आरोप सिद्ध होने की स्थिति में सेवायें तक समाप्त होना सम्भावित हो, निष्पक्ष जांच हेतु आरोपी को कार्य स्थल से विरक्त करने हेतु किया जाता था।

न्याय की स्थिति यह है कि जिनके विरुद्ध वित्तीय अनियमितताओं एवं गबन तक के साक्ष्यों सहित, स्पष्ट आरोप हैं तथा परिणामतः उनकी सेवायें तक समाप्त हो सकती हैं, आज वे डिस्काम मुख्यालय में बैठकर, दूसरों पर आरोप निर्धारित कर रहे हैं। आज स्थानान्तरण की कार्यहित में कोई उपयोगिता न होकर अपने अहंकार अथवा निहित स्वार्थ की पूर्ति तक सीमित होकर रह गई है। इसी प्रकार से नये-नये अधीक्षण अभियन्ता एवं मुख्य अभियन्ता बने अधिकारी, जांच के नाम पर, जमकर खेल रहे हैं। कटु सत्य यही है कि आज दूर-दूर तक अभियन्ताओं के स्थान पर सिर्फ और सिर्फ अधिकारी ही दिखाई द रहे हैं। आज कार्मिकों के मध्य कार्य एवं टीम भावना के स्थान पर सिर्फ भय का वातावरण स्थापित है। अब लोग धीरे-धीरे यह भूलने लगे हैं कि उनका कोई संवर्गीय कार्मिक संगठन भी था। बेबाक का स्पष्ट रुप से यह मानना है कि वर्तमान शून्य से बाहर निकलने के लिये, एक ईमानदार, कूटनीति में परिपक्व एवं दूरदृष्टि युक्त नेत्रत्व में, अभियन्ताओं की धूमिल हो चुकी छवि को बचाने के लिये, सभी कार्मिकों को नियमानुसार कार्य करने का संकल्प लेने के साथ-साथ, निलम्बन एवं स्थानान्तरण के भय से बाहर निकलना ही होगा। जिसके लिये सभी को चापलूसी का त्याग कर आगे आना होगा। अन्यथा बन्धुआ मजदूर तो बन ही चुके हैं। राष्ट्रहित में समर्पित! जय हिन्द! बी0के0 शर्मा महासचिव PPEWA

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    मेडा–बिजली विभाग की लापरवाही उजागर! ₹10–10 हजार का जुर्माना नोटिस, एनसीआरटीसी को सख्त चेतावनी

    मेरठ, 05 दिसंबर (प्र.)। शहर की सड़कों पर फैले मलबे, उड़ती धूल और अधूरे निर्माण कार्यों पर आखिरकार नगर निगम का हंटर चला है। नगर निगम ने शहर में फैली अव्यवस्थाओं…

    झांसी का बड़ा बिजली घोटाला — खराब मीटर की सरकारी रिपोर्ट होने के बावजूद ₹73,968 का फर्जी बिल!

    SDO–JE–रीडर पर ₹20,000 की रिश्वत मांगने का आरोप, महीनों से महिला उपभोक्ता को धमकियाँ झांसी/सिजवाहा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) के झांसी क्षेत्र में भ्रष्टाचार का हैरान करने वाला…

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    बिजली बिल के 13.86 लाख रुपये हड़पने वाला कर्मी निलंबित, अब गबन का केस दर्ज

    बिजली बिल के 13.86 लाख रुपये हड़पने वाला कर्मी निलंबित, अब गबन का केस दर्ज

    बिजली चोरी पकड़ी गई तो बोला—मैं यूपी की नहीं, दिल्ली की बिजली चुरा रहा हूं!

    बिजली चोरी पकड़ी गई तो बोला—मैं यूपी की नहीं, दिल्ली की बिजली चुरा रहा हूं!

    ⚡ बिजली विभाग में बड़ा घोटाला! क्लर्क ने हड़पे 14 लाख, अफसरों की मिलीभगत से चलता रहा वसूली खेल ⚡

    ⚡ बिजली विभाग में बड़ा घोटाला! क्लर्क ने हड़पे 14 लाख, अफसरों की मिलीभगत से चलता रहा वसूली खेल ⚡
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights