
लखनऊ। लोकसभा चुनावों में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान थम गया था। अब चुनाव के बाद बिजली चोरों को खोजने के लिए रात में अधिकारी निकल रहे हैं। इसी क्रम में बिजली चोरों को खोजने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी शुक्रवार सुबह चार बजे के साथ विद्युत टीम ने शिवपुरी पावर हाउस क्षेत्र में मोर्निंग रेड की। तीन घंटे में 16 घरों में बिजली चोरी के मामले पकड़े गए।
पिछले दो माह से भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे बिजली की मांग तेजी से बढ़ी है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घरों में एसी, कूलर, पंखे व अन्य उपकरणों का दिन-रात प्रयोग कर रहे हैं, जिससे उपकरणों पर अधिक लोड बढ़ रहा है। वहीं काफी संख्या में लोग बिजली चोरी भी कर रहे हैं, जिससे विद्युत विभाग को दोहरा नुकसान हो रहा है।
बिजली विभाग चला रहा अभियान
विद्युत वितरण जोन के मुख्य अभियंता इंजीनियर सुनील कपूर ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके अनुपालन में सुबह चिनहट डिवीजन अंतर्गत शिवपुरी पावर हाउस के उपखंड अधिकारी इंजीनियर मनोज पुष्कर ने अपने अवर अभियंता इंजीनियर अंकुश मिश्रा व इंजीनियर नितेश रस्तोगी विद्युत टीम के साथ गोयला, सूर्या विहार फेज 4, तिवारी गंज, उत्तरधाउना आदि क्षेत्रों में घर-घर चेकिंग कराई गई। इस दौरान 16 घरों में लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। इसके अतिरिक्त दो उपभोक्ताओं के यहां मीटर में रीडिंग स्टोर मिली जो बिल से क्रमश: 6000 एवं 12500 रीडिंग अतिरिक्त मिली। इसके अतिरिक्त दो उपभोक्ता के यहां निर्धारित लोड से अधिक लोड का प्रयोग करते हुए पाया गया जो क्रमशः तीन किलोवाट वाले उपभोक्ता के यहां 13 किलोवाट का लोड एवं 9 किलोवाट की उपभोक्ता क्या 18 किलो वाट का लोड मिला।
गोंडा से आये नए अधीक्षण अभियन्ता इंजीनियर आशीष सिन्हा को अभी कार्यभार सभाले अभी दो दिन बीते ही थे, ऐसे हालात में लगभग 50 किलोवाट की चोरी पकड़ी जाना, एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
आज के इस अभियान में शिवपुरी पावर हाउस ने सभी जगह का मिलाकर 50 किलो वाट की चोरी पाई गई जिससे लगभग 25 लाख का रुपए का जुर्माना के रूप में अतिरिक्त आय हो सकती है।