
प्रयागराज। अधिशासी अभियन्ता यमुनापार समेत पांच कर्मचारियों को लापरवाही पर निलंबित कर दिया गया है, यह निलंबन पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल के निर्देश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने की।
प्रबंध निदेशक ने अधिशासी अभियंता यमुनापार ऋषिपाल सिंह, उपखंड अधिकारी रीवा रोड अनुज सिंह, अवर अभियंता गौहनिया पंकज कुमार, अवर अभियंता परीक्षण ज्ञान प्रकाश और तकनीशियन अनिल कुमार को आदेश जारी कर निलंबित किया है।
आदेश के मुताबिक यमुनापार के कौंधियारा के काटी जारी में रितेश कोटिया ने निवेश मित्र पोर्टल पर 30 केवीए का इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग के लिए आवेदन किया था।
इन कर्मचारियों ने संयोजन देने में देरी की और बिना मीटर लगाए ही इस मामले में मीटर सीलिंग का प्रमाण पत्र जारी कर दिया। मामले की शिकायत पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार के पास पहुंची तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेकर इसकी जांच कराई।