Trending News:फिल्मी गाने पर अवर अभियन्ता द्वारा महिला उपखण्ड अधिकारी का नाम लेते हुए डांस करने के आरोप में हुआ निलंबितमध्यांचल डिस्कॉम अंतर्गत 300 से अधिक कंप्यूटर ऑपरेटर आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर…. जिम्मेदार कौन?बिजली निगमों में असुरक्षित फेशियल अटेंडेंस एप्लीकेशन का क्या मतलब है, क्या यह किसी छिपे हुए एजेंडे का संकेत है?बरेली के 500 गांवों में बिजली हुई गुल, ट्रांसफार्मर फुंकने से हाहाकार… पांच दिन और अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण, बढ़ रहा गुस्साअसुरक्षित एप्प फेशियल अटेंडेंस से समस्त निविदा संविदा/विभागीय कार्मिकों का प्रतिदिन उपस्थिति पंच करना अनिवार्यट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर अधिशासी अभियन्ता पर गिरी गाज… हुए निलंबित, सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता को भी मिला चार्जशीटउत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से फ्यूल सरचार्ज के एवज में 1.24 फीसदी होगी अतिरिक्त वसूली…. पावर कारपोरेशन ने जारी किए आदेशकिसी भी अभियन्ता का उत्पीड़न व अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा- विद्युत अभियन्ता संघबिजली विभाग के अवर अभियन्ता के खिलाफ व्यापारियों का उग्र प्रदर्शन, जबरन झूठे मुकदमे और अवैध वसूली को लेकर हंगामाउत्तर प्रदेश में सोलर पैनल की लाखों यूनिट बिजली लापता… क्वेश द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर में आ रही है सोलर घोटाले की बूक्या निजीकरण हेतु, ट्रान्जेक्शन कन्सलटैन्ट बदलना ही अब सेवानिवृत्त कार्मिकों एवं सरकार के बीच एकमात्र अवरोध रह गया है?अवैध प्रपत्रों के बल पर हुए टेंडर प्रकरण में अनुबन्धकर्ता अधीक्षण अभियन्ता एवं वाणिज्य निदेशक मध्यांचल डिस्कॉम के पत्र प्रकरण में मुख्य अभियन्ता है खामोश… आखिर क्यों ?काश! वितरण कम्पनियों के गठन के बाद तथाकथित वायसराय वापस लौट जाते, तो न हो रही होती आज वितरण कम्पनियां नीलामवाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यासभारी मात्रा में पुलिसकर्मीयों… सीआरपीएफ जवानों के बीच 10 राज्यों के बिजली कर्मचारियों ने किया निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारितउत्तर प्रदेश पावर कंप्लेंट लखनऊ मीडिया की अपीलइनसे मिलिए – तानाशाह अधिशासी अभियन्ता – विधुत वितरण खंड फतेहपुर सुभाष मौर्य… नये कारनामों के साथ फिर सुर्खियों में … 13 मार्च 2005 को मिला था विधुत वितरण खंड फतेहपुर का अतिरिक्त कार्य प्रभारवाणिज्य निदेशक साहब हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते …वह खुद ही चन्द दिन के मेहमान है- सुशील गर्ग, मुख्य अभियन्ता- गोमती नगर जोनबिजली विभाग में फर्जी चेक घोटाला, 36 चेक बाउंस, कैशियर निलंबितउत्तर प्रदेश सरकार भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट, प्रमुख सचिव ने हीटवेव के दृष्टिगत पानी, बिजली और अस्पतालों को दिए अहम निर्देशसिर्फ हमीरपुर में 19 हजार से अधिक प्राइवेट नलकूप हो रहे है संचालित…. हर महीने खर्च हो रही एक करोड़ की बिजली, किसी भी सबमर्सिबल का रजिस्ट्रेशन नहींबकाया पर काट दी गई आयुष अस्पताल की बिजली…. बिना बिजली अस्पताल में अंधेरे में मरीज का इलाज करने पर मजबूरपावर कारपोरेशन के 12490 अधिकारीयों/कर्मचारीयों ने अभी तक नहीं अपलोड किया ई0एस0एस0 पोर्टल पर अपनी चल/अचल सम्पत्ति का विवरणआखिरकार एक बार फिर..विवादित अवर अभियंता नमो नारायण ने उच्च अधिकारी को गुमराह कर अपने सहयोगियों का किया बचावविवादित अवर अभियंता नमो नारायण हटाकर भ्रष्टाचारियों ने किया अपनी इज्जत बचाने की कोशिशअवर अभियन्ता डालेन्द्र नाथ चतुवेर्दी को सेक्टर-4, गोमती नगर विस्तार की जिम्मेदारीउत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के साथ मुफ्त मिलेगा केबलकॉलोनियों में राउंड पोल की जगह पीसीसी पोल लगाकर लगाया जा रहा विभाग को चूनाबिजली निगम ने भेजा 4 लाख का फर्जी बिल, कोर्ट से निरस्तविद्युत सुधार के नाम पर सांठ-गांठ कर मौज उड़ाती निजी कम्पनियां और दंश झेलते आम नागरिकहाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वृद्ध किसान की मौतकाली पट्टी बंध गई, मोमबत्ती जल गई, पंचायतें हो गई, ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट की बिड खुल गई… जोंक और दीमकें, पूंछ रही हैं कि आखिर रण कब होगा?रिश्वत मामले में सीबीआई की जांच जारी, सीबीआई ने डीडीयू मंडल के 10 कर्मचारियों को फिर किया तलबक्या कभी आग की कोई एक चिन्गारी, ऊर्जा निगमों के अधिकारियों के घरों तक भी पहुंच पायेगी?क्या Conflict of Interest की आपत्ति दूर होने पर, स्वघोषित खैर-ख्वाह सेवानिवृत्त आन्दोलनकारी निजीकरण पर सहमत हैं?25 केवीए ट्रांसफर्मर से गोकुलधाम सहित दो अन्य सोसाइटीयों को मिलाकर 60 घरों सहित एक इंडस्ट्रियल कनेक्शन है शामिलकाली पट्टी एवं मोबत्तियों से सजे रंगारंग कार्यक्रम के बीच, जैसे को तैसा की तर्ज पर खोली गई निविदाचांदपुर थाना क्षेत्र में विधुत विभाग के एक ठेकेदार ने लाखों रुपए के पोल व तार को काट काट टुकड़ों में कर किया कबाड़ के हवाले…. प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की भूमिका संदिग्धनिजीकरण के नाम पर, दुल्हन सजकर तैयार है बस बारात आने एवं विदाई पर नजराना देने की है देर“PPP” Model का बदलता स्वरुप!₹209985.06 में मौत का समान खरीदा लौलाई बिजली घर के उपभोक्ता श्रीमती शालिनी शर्मा नेक्या निजीकरण का विरोध निजी कम्पनियों से, नजराने की चाहत मात्र तो नहीं?मुरादाबाद : 30 हजार रिश्वत ले रहे लाइनमैन रिफाकत अली गिरफ्तारमध्यांचल विद्युत वितरण निगम को मिली नई प्रबन्ध निदेशिका, रिया केजरीवाल संभालेंगी कार्यभारऊर्जा कम्पनियों में कम्पनी एक्ट-1956 को राजनीतिक उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति हेतु “उपभोक्ता देवो भवः” द्वारा प्रतिस्थापित कर, डुबोया गया निगमों कोएक बार फिर अकुशल श्रमिक को बनाया बली का बकरा… जंपर को रिपेयरिंग करने के लिए पोल पर चढ़ते समय दुर्घटना घटित में अकुशल श्रमिक देवेंद्र राय की हुई मौतउपखण्ड अधिकारी/अधीक्षण अभियन्ता मीटर ने दुकान में बने कार्यशाला में मीटरों में छेड़छाड़ करते रंगे हाथ पकड़ा… 41 बिजली मीटर मौके पर बरामदअवैध प्रपत्रों के बल पर हुए टेंडर के साथ हो रही विजिलेंस टीम की वसूलीआज से कागजो में 33/11 केवी सबस्टेशनों और एचटी/एलटी वितरण लाइनों के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी अब क्यूसा कॉर्प लिमिटेड अधीनस्थ संविदा कर्मी के हाथो मेंविद्युत वितरण कम्पनियों के निजीकरण को सुगम बनाने के लिये, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर भागते अधिकारीकिसी अनहोनी होने का कर रही है इंतजार मधुबन बापूधाम पावर हाउसअज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर का तेल और कॉपर चुरा लिए जाने के प्रकरण में अधिशासी अभियंता बीकेटी द्वारा ने थाने में दर्ज कराई अभियोगहजार, लाख और करोड़ नहीं पूरे 7 अरब 99 करोड़ का बिजली बिल, उपभोक्ता के उड़े होशअवर अभियन्ता के निलंबन उपरान्त तीन लाइनमैन बर्खास्त, उपखण्ड अधिकारी भी संदेह के घेरे में… दस लाख के ट्रांसफार्मर को सरेआम क्रेन से उठा ले गए चोरइस साल बिजली की अधिकतम मांग को पूरा करने के लिए देश तैयारसरेआम चोरी हुआ 400 केवीए का ट्रांसफार्मर… अवर अभियंता ने दर्ज कराई दर्जक्या यह अजूबा होगा कि निजीकरण के बाद न तो कर्मचारियों की सेवाओं पर कोई आंच आयेगी और न ही होगी बिजली महंगीसार्वजनिक उद्योगों को घाटे के नाम पर, बेचने के लिए, खरीददार की शर्तों के अनुसार सुदृढ़ कर, दुल्हन की तरह सजाने में लगा विभाग…क्या निजीकरण का विरोध करने वाले ही, निजीकरण कराने की सुपारी लिये हुए हैं?जहां नियोक्ता, कार्मिक और उपभोक्ता तीनों में से अधिकांश भ्रष्ट हों, उस विभाग के निजीकरण की कल्पना में कितनी होगी ईमानदारी ?कार से टकराई नीलगाय, पश्चिमांचल डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सहित ड्राइवर की मौके पर हुई मौत…. कार का शीशा तोड़कर अंदर घुसा नीलगायपीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना मना रही है अपनी पहली वर्षगांठआजादी के बाद देश को पहचान दिलाने वाले ऐतिहासिक उद्योगों (धरोहर) को पूंजीपतियों/उद्योगपतियों के विकास के लिये… बेचा जा रहा है औने-पौने दामों मेंक्या गांधी के आंधी में दब जायेगा… किसान द्वारा अधिशासी अभियंता पर पत्नी के यौन शोषण के प्रयास का लगाया गया आरोपबिजली का बिल सही कराना है तो पत्नी को अकेले भेजो… बाराबंकी के अधिशासी अभियंता हैदरगढ़ प्रदीप कुमार गौतम पर किसान ने लगाया आरोपकैसे लगा रहा है विजिलेंस टीम के ड्राइवर कम विजिलेंस इंस्पेक्टर चंद्रकांत यादव… बिजली विभाग के साथ-साथ आयकर विभाग एवं परिवाहन विभाग को चूनाएक साल खराब है ट्रांसफार्मर, बिजली आपूर्ति है बाधित…. अनेको शिकायतो के बाद समाधान तो हुआ नहीं… उल्टा ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद भी वसूल रहे बिजली बिलबिजली विभाग के 1200 कर्मियों की सेवाएं की गईं समाप्त… न सिर्फ नौकरी गई, बल्कि नहीं पाएंगे ईपीएफ से पेंशन भीबिजली समस्या को लेकर किसानों ने बिजली घर का घेराव कर अवर अभियन्ता को बनाया बंधक, आश्वासन मिलने पर छोड़ाक्या ऊर्जा निगमों के डूबने का मूल कारण एक उद्योग के अन्दर कई उद्योगों (स्थानांतरण, निलम्बन एवं कार्यवाहक अधिकारियों की नियुक्ति) का होना तो नहीं ?झटपट पोर्टल के सॉफ्टवेयर को अपडेट के नाम पर करोड़ो रूपया डूबने के कागार पर… आवेदक/अभियंता हो रहे है परेशान… प्रत्येक पावर हाउस पर लगभग 1000 से अधिक कनेक्शन पेंडिंग मेंवितरण निगमों का जहाज डूब रहा है, कुछ बूढ़ी आवाजों में त्राहिमाम-त्राहिमाम का मध्यम शोर है, परन्तु डूबते जहाज बचाने की कोई कवायद कहीं दूर-दूर तक नहींनियमित कार्मिकों के आन्दोलन में सेवानिवृत्त कार्मिकों का अग्रणी भूमिका में होने के मायने, कहीं निजीकरण का होना पूर्व नियोजित तो नहीं है?निजीकरण का विरोध, कहीं भ्रष्टाचार का समर्थन तो नहीं है?एस्टीमेट का 2.84 करोड रूपये का प्राप्त होने के बाद भी रोड से खंभे और लाइन हटाने को बिजली विभाग के पास सामान नहींबिजली कार्मिकों एवं पेंशनर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी, बिजली मीटर लगाना हुआ अनिवार्य… निजी घरानों के दवाब में मसौदा तैयार करने का आरोपक्या 25 वर्ष पहले ही ऊर्जा निगमों के निजीकरण की रुप-रेखा तैयार हो गई थी?मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन – अब बिजली चोरी, घाटा, भ्रष्टाचार, वाणिज्यिक नुकसान को जिम्मेदार अब होगें बिजली उपभोक्ताकनेक्शन पत्नी के नाम पर, लेकिन बिल जारी कर दिया पति के नाम पर….. सिर्फ पावर कारपोरेशन ही कर सकता है ऐसा कारनामाबिजली चोरों पर बिजली विभाग ने कसा शिकंजा… बिजली चोरी दर्ज करते हुए 1400 मामलों में 11 करोड़ रुपये का लगाया जुर्मानाक्या बाहरी कार्मिक पदाधिकारियों ने निजीकरण पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है…चिल्लर देकर ग्राहक ने चुकाया बिजली बिल, गिनती करने में लगे 5 घंटे, कर्मचारियों के छूटे पसीनेपूर्वांचल डिस्कॉम ने एक बार फिर ओटीएस योजना को आधार बनाकर 12 इंजीनियरों को किया गया निलंबित… 165 कार्मिकों पर यह कार्रवाईरसूलाबाद में अवैध वसूली का काला सच, बिजली विभाग के लाइनमैन ने व्यापारी से मांगी रिश्वतबिजली चोरी प्रकरण में सपा सांसद बर्क के जवाब से विद्युत विभाग संतुष्ट नहीं … फिर से दिया एक हफ्ते का समय… फिर होगी वसूली की कार्रवाईउत्तर प्रदेश सरकार का उपक्रम ही उड़ा रहा है उत्तर प्रदेश शासन का आदेश की धज्जियांगम्भीर से गम्भीर अनियमितताओं पर मीठे का कर्ज भारी!भ्रष्टाचार रुपी छेद के कारण डूबते वितरण निगमों के जहाज को, अब सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार की नीचे से ऊपर तक फैली लाईनों को तोड़ने के संकल्प से ही बचाया जा सकता है।35 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से डेवलपमेंट चार्ज से न्यू राधा विहार कालोनी जगमगाएगा रोशनी सेगिन्नियों की चमक में अंधे होते विधुत कार्मिक और डूबते ऊर्जा निगमपावर कारपोरेशन की सहारनीय पहल : सेंसर युक्त हेलमेट से नहीं जायेगा विद्युत लाइनों और पोलों पर कार्य करने कर्मियों की जानयदि निजीकरण रोकना है तो संकल्प लेना ही होगा, कि न गलत करेंगे और न करने देंगे… अर्थात ”न खायेंगे और न ही खाने देंगे, चाहे भेज दो कहीं”अधीक्षण अभियंता बाराबंकी राजबाला के ऊपर संविदा कर्मीयों का गलत उपभोग करने एवं उसके नाम पर करोड़ों रुपया अपनी जेब में रखने जैसा लगा गम्भीर आरोपराजस्व वसूली में लगातार विफल होने के कारण, शहरों में वसूली गैंगों के नाम से मशहूर विशेषज्ञों की सेवायें लेने पर भी किया जा सकता है विचारसभी कमेटी बनी द्वारा अधिशासी अभियंता को दोषी करार देने के बाद भी अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं?अवैध वसूली के लिए बिना कनेक्शन दिए ही कागजों पर बिल जनरेट कर रहा है बिजली विभाग…बढ़ता भ्रष्टाचार हमारे जीवन के दोहरे चरित्र का प्रमाण है…सरकारी अधिकारी व जजो के बंगले का मासिक बिल 1412 रुपया मात्र…फिर चाहे हीटर चलाये, ए0सी0 या फिर वाशिंग मशीन, मीटर व रीडिंग का कोई मतलब नहींदो किलोवाट के कनेक्शन पर 20 किलोवाट का प्रयोग कर चला रहे थे पेपर ग्लास फैक्ट्रीपोर्टर की मदद से बिजली विभाग के संविदा कर्मी ही आरडीएसएस योजना में प्रयोग हो रहे केबल को कर रहा था चोरी
क्या आप विद्युत तंत्र से सम्बन्धित समस्याओं से परेशान है, यदि हॉ आज ही अपनी शिकायत को नीचे दिये लिंक पर दर्ज करायें .... https://uppclmedia.in/complaintletter
UPPCL MEDIA: विद्युत तंत्र से सम्बन्धित खबरों का प्लेटफार्म UPPCL MEDIA (“उत्तर प्रदेश पावर कंप्लेंट – लखनऊ मीडिया”) 24 X 7 में आप का स्वागत है।
About UPPCL Media
UPPCL Media is a dedicated news platform committed to delivering accurate, timely, and reliable news focused on power corporations and public utilities in Uttar Pradesh. More…
Important Links
Trending News:फिल्मी गाने पर अवर अभियन्ता द्वारा महिला उपखण्ड अधिकारी का नाम लेते हुए डांस करने के आरोप में हुआ निलंबितमध्यांचल डिस्कॉम अंतर्गत 300 से अधिक कंप्यूटर ऑपरेटर आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर…. जिम्मेदार कौन?बिजली निगमों में असुरक्षित फेशियल अटेंडेंस एप्लीकेशन का क्या मतलब है, क्या यह किसी छिपे हुए एजेंडे का संकेत है?बरेली के 500 गांवों में बिजली हुई गुल, ट्रांसफार्मर फुंकने से हाहाकार… पांच दिन और अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण, बढ़ रहा गुस्साअसुरक्षित एप्प फेशियल अटेंडेंस से समस्त निविदा संविदा/विभागीय कार्मिकों का प्रतिदिन उपस्थिति पंच करना अनिवार्यट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर अधिशासी अभियन्ता पर गिरी गाज… हुए निलंबित, सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता को भी मिला चार्जशीटउत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से फ्यूल सरचार्ज के एवज में 1.24 फीसदी होगी अतिरिक्त वसूली…. पावर कारपोरेशन ने जारी किए आदेशकिसी भी अभियन्ता का उत्पीड़न व अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा- विद्युत अभियन्ता संघबिजली विभाग के अवर अभियन्ता के खिलाफ व्यापारियों का उग्र प्रदर्शन, जबरन झूठे मुकदमे और अवैध वसूली को लेकर हंगामाउत्तर प्रदेश में सोलर पैनल की लाखों यूनिट बिजली लापता… क्वेश द्वारा निर्मित सॉफ्टवेयर में आ रही है सोलर घोटाले की बूक्या निजीकरण हेतु, ट्रान्जेक्शन कन्सलटैन्ट बदलना ही अब सेवानिवृत्त कार्मिकों एवं सरकार के बीच एकमात्र अवरोध रह गया है?अवैध प्रपत्रों के बल पर हुए टेंडर प्रकरण में अनुबन्धकर्ता अधीक्षण अभियन्ता एवं वाणिज्य निदेशक मध्यांचल डिस्कॉम के पत्र प्रकरण में मुख्य अभियन्ता है खामोश… आखिर क्यों ?काश! वितरण कम्पनियों के गठन के बाद तथाकथित वायसराय वापस लौट जाते, तो न हो रही होती आज वितरण कम्पनियां नीलामवाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यासभारी मात्रा में पुलिसकर्मीयों… सीआरपीएफ जवानों के बीच 10 राज्यों के बिजली कर्मचारियों ने किया निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारितउत्तर प्रदेश पावर कंप्लेंट लखनऊ मीडिया की अपीलइनसे मिलिए – तानाशाह अधिशासी अभियन्ता – विधुत वितरण खंड फतेहपुर सुभाष मौर्य… नये कारनामों के साथ फिर सुर्खियों में … 13 मार्च 2005 को मिला था विधुत वितरण खंड फतेहपुर का अतिरिक्त कार्य प्रभारवाणिज्य निदेशक साहब हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते …वह खुद ही चन्द दिन के मेहमान है- सुशील गर्ग, मुख्य अभियन्ता- गोमती नगर जोनबिजली विभाग में फर्जी चेक घोटाला, 36 चेक बाउंस, कैशियर निलंबितउत्तर प्रदेश सरकार भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट, प्रमुख सचिव ने हीटवेव के दृष्टिगत पानी, बिजली और अस्पतालों को दिए अहम निर्देशसिर्फ हमीरपुर में 19 हजार से अधिक प्राइवेट नलकूप हो रहे है संचालित…. हर महीने खर्च हो रही एक करोड़ की बिजली, किसी भी सबमर्सिबल का रजिस्ट्रेशन नहींबकाया पर काट दी गई आयुष अस्पताल की बिजली…. बिना बिजली अस्पताल में अंधेरे में मरीज का इलाज करने पर मजबूरपावर कारपोरेशन के 12490 अधिकारीयों/कर्मचारीयों ने अभी तक नहीं अपलोड किया ई0एस0एस0 पोर्टल पर अपनी चल/अचल सम्पत्ति का विवरणआखिरकार एक बार फिर..विवादित अवर अभियंता नमो नारायण ने उच्च अधिकारी को गुमराह कर अपने सहयोगियों का किया बचावविवादित अवर अभियंता नमो नारायण हटाकर भ्रष्टाचारियों ने किया अपनी इज्जत बचाने की कोशिशअवर अभियन्ता डालेन्द्र नाथ चतुवेर्दी को सेक्टर-4, गोमती नगर विस्तार की जिम्मेदारीउत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के साथ मुफ्त मिलेगा केबलकॉलोनियों में राउंड पोल की जगह पीसीसी पोल लगाकर लगाया जा रहा विभाग को चूनाबिजली निगम ने भेजा 4 लाख का फर्जी बिल, कोर्ट से निरस्तविद्युत सुधार के नाम पर सांठ-गांठ कर मौज उड़ाती निजी कम्पनियां और दंश झेलते आम नागरिकहाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वृद्ध किसान की मौतकाली पट्टी बंध गई, मोमबत्ती जल गई, पंचायतें हो गई, ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट की बिड खुल गई… जोंक और दीमकें, पूंछ रही हैं कि आखिर रण कब होगा?रिश्वत मामले में सीबीआई की जांच जारी, सीबीआई ने डीडीयू मंडल के 10 कर्मचारियों को फिर किया तलबक्या कभी आग की कोई एक चिन्गारी, ऊर्जा निगमों के अधिकारियों के घरों तक भी पहुंच पायेगी?क्या Conflict of Interest की आपत्ति दूर होने पर, स्वघोषित खैर-ख्वाह सेवानिवृत्त आन्दोलनकारी निजीकरण पर सहमत हैं?25 केवीए ट्रांसफर्मर से गोकुलधाम सहित दो अन्य सोसाइटीयों को मिलाकर 60 घरों सहित एक इंडस्ट्रियल कनेक्शन है शामिलकाली पट्टी एवं मोबत्तियों से सजे रंगारंग कार्यक्रम के बीच, जैसे को तैसा की तर्ज पर खोली गई निविदाचांदपुर थाना क्षेत्र में विधुत विभाग के एक ठेकेदार ने लाखों रुपए के पोल व तार को काट काट टुकड़ों में कर किया कबाड़ के हवाले…. प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की भूमिका संदिग्धनिजीकरण के नाम पर, दुल्हन सजकर तैयार है बस बारात आने एवं विदाई पर नजराना देने की है देर“PPP” Model का बदलता स्वरुप!₹209985.06 में मौत का समान खरीदा लौलाई बिजली घर के उपभोक्ता श्रीमती शालिनी शर्मा नेक्या निजीकरण का विरोध निजी कम्पनियों से, नजराने की चाहत मात्र तो नहीं?मुरादाबाद : 30 हजार रिश्वत ले रहे लाइनमैन रिफाकत अली गिरफ्तारमध्यांचल विद्युत वितरण निगम को मिली नई प्रबन्ध निदेशिका, रिया केजरीवाल संभालेंगी कार्यभारऊर्जा कम्पनियों में कम्पनी एक्ट-1956 को राजनीतिक उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति हेतु “उपभोक्ता देवो भवः” द्वारा प्रतिस्थापित कर, डुबोया गया निगमों कोएक बार फिर अकुशल श्रमिक को बनाया बली का बकरा… जंपर को रिपेयरिंग करने के लिए पोल पर चढ़ते समय दुर्घटना घटित में अकुशल श्रमिक देवेंद्र राय की हुई मौतउपखण्ड अधिकारी/अधीक्षण अभियन्ता मीटर ने दुकान में बने कार्यशाला में मीटरों में छेड़छाड़ करते रंगे हाथ पकड़ा… 41 बिजली मीटर मौके पर बरामदअवैध प्रपत्रों के बल पर हुए टेंडर के साथ हो रही विजिलेंस टीम की वसूलीआज से कागजो में 33/11 केवी सबस्टेशनों और एचटी/एलटी वितरण लाइनों के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी अब क्यूसा कॉर्प लिमिटेड अधीनस्थ संविदा कर्मी के हाथो मेंविद्युत वितरण कम्पनियों के निजीकरण को सुगम बनाने के लिये, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर भागते अधिकारीकिसी अनहोनी होने का कर रही है इंतजार मधुबन बापूधाम पावर हाउसअज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मर का तेल और कॉपर चुरा लिए जाने के प्रकरण में अधिशासी अभियंता बीकेटी द्वारा ने थाने में दर्ज कराई अभियोगहजार, लाख और करोड़ नहीं पूरे 7 अरब 99 करोड़ का बिजली बिल, उपभोक्ता के उड़े होशअवर अभियन्ता के निलंबन उपरान्त तीन लाइनमैन बर्खास्त, उपखण्ड अधिकारी भी संदेह के घेरे में… दस लाख के ट्रांसफार्मर को सरेआम क्रेन से उठा ले गए चोरइस साल बिजली की अधिकतम मांग को पूरा करने के लिए देश तैयारसरेआम चोरी हुआ 400 केवीए का ट्रांसफार्मर… अवर अभियंता ने दर्ज कराई दर्जक्या यह अजूबा होगा कि निजीकरण के बाद न तो कर्मचारियों की सेवाओं पर कोई आंच आयेगी और न ही होगी बिजली महंगीसार्वजनिक उद्योगों को घाटे के नाम पर, बेचने के लिए, खरीददार की शर्तों के अनुसार सुदृढ़ कर, दुल्हन की तरह सजाने में लगा विभाग…क्या निजीकरण का विरोध करने वाले ही, निजीकरण कराने की सुपारी लिये हुए हैं?जहां नियोक्ता, कार्मिक और उपभोक्ता तीनों में से अधिकांश भ्रष्ट हों, उस विभाग के निजीकरण की कल्पना में कितनी होगी ईमानदारी ?कार से टकराई नीलगाय, पश्चिमांचल डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सहित ड्राइवर की मौके पर हुई मौत…. कार का शीशा तोड़कर अंदर घुसा नीलगायपीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना मना रही है अपनी पहली वर्षगांठआजादी के बाद देश को पहचान दिलाने वाले ऐतिहासिक उद्योगों (धरोहर) को पूंजीपतियों/उद्योगपतियों के विकास के लिये… बेचा जा रहा है औने-पौने दामों मेंक्या गांधी के आंधी में दब जायेगा… किसान द्वारा अधिशासी अभियंता पर पत्नी के यौन शोषण के प्रयास का लगाया गया आरोपबिजली का बिल सही कराना है तो पत्नी को अकेले भेजो… बाराबंकी के अधिशासी अभियंता हैदरगढ़ प्रदीप कुमार गौतम पर किसान ने लगाया आरोपकैसे लगा रहा है विजिलेंस टीम के ड्राइवर कम विजिलेंस इंस्पेक्टर चंद्रकांत यादव… बिजली विभाग के साथ-साथ आयकर विभाग एवं परिवाहन विभाग को चूनाएक साल खराब है ट्रांसफार्मर, बिजली आपूर्ति है बाधित…. अनेको शिकायतो के बाद समाधान तो हुआ नहीं… उल्टा ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद भी वसूल रहे बिजली बिलबिजली विभाग के 1200 कर्मियों की सेवाएं की गईं समाप्त… न सिर्फ नौकरी गई, बल्कि नहीं पाएंगे ईपीएफ से पेंशन भीबिजली समस्या को लेकर किसानों ने बिजली घर का घेराव कर अवर अभियन्ता को बनाया बंधक, आश्वासन मिलने पर छोड़ाक्या ऊर्जा निगमों के डूबने का मूल कारण एक उद्योग के अन्दर कई उद्योगों (स्थानांतरण, निलम्बन एवं कार्यवाहक अधिकारियों की नियुक्ति) का होना तो नहीं ?झटपट पोर्टल के सॉफ्टवेयर को अपडेट के नाम पर करोड़ो रूपया डूबने के कागार पर… आवेदक/अभियंता हो रहे है परेशान… प्रत्येक पावर हाउस पर लगभग 1000 से अधिक कनेक्शन पेंडिंग मेंवितरण निगमों का जहाज डूब रहा है, कुछ बूढ़ी आवाजों में त्राहिमाम-त्राहिमाम का मध्यम शोर है, परन्तु डूबते जहाज बचाने की कोई कवायद कहीं दूर-दूर तक नहींनियमित कार्मिकों के आन्दोलन में सेवानिवृत्त कार्मिकों का अग्रणी भूमिका में होने के मायने, कहीं निजीकरण का होना पूर्व नियोजित तो नहीं है?निजीकरण का विरोध, कहीं भ्रष्टाचार का समर्थन तो नहीं है?एस्टीमेट का 2.84 करोड रूपये का प्राप्त होने के बाद भी रोड से खंभे और लाइन हटाने को बिजली विभाग के पास सामान नहींबिजली कार्मिकों एवं पेंशनर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी, बिजली मीटर लगाना हुआ अनिवार्य… निजी घरानों के दवाब में मसौदा तैयार करने का आरोपक्या 25 वर्ष पहले ही ऊर्जा निगमों के निजीकरण की रुप-रेखा तैयार हो गई थी?मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन – अब बिजली चोरी, घाटा, भ्रष्टाचार, वाणिज्यिक नुकसान को जिम्मेदार अब होगें बिजली उपभोक्ताकनेक्शन पत्नी के नाम पर, लेकिन बिल जारी कर दिया पति के नाम पर….. सिर्फ पावर कारपोरेशन ही कर सकता है ऐसा कारनामाबिजली चोरों पर बिजली विभाग ने कसा शिकंजा… बिजली चोरी दर्ज करते हुए 1400 मामलों में 11 करोड़ रुपये का लगाया जुर्मानाक्या बाहरी कार्मिक पदाधिकारियों ने निजीकरण पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है…चिल्लर देकर ग्राहक ने चुकाया बिजली बिल, गिनती करने में लगे 5 घंटे, कर्मचारियों के छूटे पसीनेपूर्वांचल डिस्कॉम ने एक बार फिर ओटीएस योजना को आधार बनाकर 12 इंजीनियरों को किया गया निलंबित… 165 कार्मिकों पर यह कार्रवाईरसूलाबाद में अवैध वसूली का काला सच, बिजली विभाग के लाइनमैन ने व्यापारी से मांगी रिश्वतबिजली चोरी प्रकरण में सपा सांसद बर्क के जवाब से विद्युत विभाग संतुष्ट नहीं … फिर से दिया एक हफ्ते का समय… फिर होगी वसूली की कार्रवाईउत्तर प्रदेश सरकार का उपक्रम ही उड़ा रहा है उत्तर प्रदेश शासन का आदेश की धज्जियांगम्भीर से गम्भीर अनियमितताओं पर मीठे का कर्ज भारी!भ्रष्टाचार रुपी छेद के कारण डूबते वितरण निगमों के जहाज को, अब सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार की नीचे से ऊपर तक फैली लाईनों को तोड़ने के संकल्प से ही बचाया जा सकता है।35 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से डेवलपमेंट चार्ज से न्यू राधा विहार कालोनी जगमगाएगा रोशनी सेगिन्नियों की चमक में अंधे होते विधुत कार्मिक और डूबते ऊर्जा निगमपावर कारपोरेशन की सहारनीय पहल : सेंसर युक्त हेलमेट से नहीं जायेगा विद्युत लाइनों और पोलों पर कार्य करने कर्मियों की जानयदि निजीकरण रोकना है तो संकल्प लेना ही होगा, कि न गलत करेंगे और न करने देंगे… अर्थात ”न खायेंगे और न ही खाने देंगे, चाहे भेज दो कहीं”अधीक्षण अभियंता बाराबंकी राजबाला के ऊपर संविदा कर्मीयों का गलत उपभोग करने एवं उसके नाम पर करोड़ों रुपया अपनी जेब में रखने जैसा लगा गम्भीर आरोपराजस्व वसूली में लगातार विफल होने के कारण, शहरों में वसूली गैंगों के नाम से मशहूर विशेषज्ञों की सेवायें लेने पर भी किया जा सकता है विचारसभी कमेटी बनी द्वारा अधिशासी अभियंता को दोषी करार देने के बाद भी अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं?अवैध वसूली के लिए बिना कनेक्शन दिए ही कागजों पर बिल जनरेट कर रहा है बिजली विभाग…बढ़ता भ्रष्टाचार हमारे जीवन के दोहरे चरित्र का प्रमाण है…सरकारी अधिकारी व जजो के बंगले का मासिक बिल 1412 रुपया मात्र…फिर चाहे हीटर चलाये, ए0सी0 या फिर वाशिंग मशीन, मीटर व रीडिंग का कोई मतलब नहींदो किलोवाट के कनेक्शन पर 20 किलोवाट का प्रयोग कर चला रहे थे पेपर ग्लास फैक्ट्रीपोर्टर की मदद से बिजली विभाग के संविदा कर्मी ही आरडीएसएस योजना में प्रयोग हो रहे केबल को कर रहा था चोरी
क्या आप विद्युत तंत्र से सम्बन्धित समस्याओं से परेशान है, यदि हॉ आज ही अपनी शिकायत को नीचे दिये लिंक पर दर्ज करायें .... https://uppclmedia.in/complaintletter
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका के खुर्शीदबाग क्षेत्र निवासी हिंदू महासभा के नेता रहे और वतर्मान में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी (50) की शुक्रवार दोपहर दो बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी।. खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए बदमाश मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लाए थे.घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. दोनों बदमाश संभवतया उनके परिचित थे और भगवा कपड़े पहने कमलेश के घर की पहली मंजिल पर स्थित दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने पहले कमलेश की गर्दन पर गोली मारी, फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने के बाद गला रेत दिया। पुलिस टीम सेल फोन की डिटेल खंगालने के साथ ही सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश में जुट गई है.
नाका थाना क्षेत्र के खुर्शेदबाग काॅलोनी स्थित कार्यालय में हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की अज्ञात बदमाशों पर जानलेवा हमला कर दिया। कमलेश तिवारी का यहीं पर आवास भी है।
घटना में गंभीर रूप से जख्मी कमलेश तिवारी को आनन फानन में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है. जबकि घटनास्थल पर तमंचा और कारतूस पाए गए हैं. कमलेश तिवारी के गले पर गहरी चोट है.
रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कमलेश तिवारी हत्याकांड पर यूपी के डीजीपी और डीएम से बात की है। सिंह ने फोन पर बात करते हुए उन्हें बिना देर किए आरोपियों को पकड़ने के लिए उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
कमलेश की हत्या की खबर फैलते ही हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। तनाव के मद्देनजर इलाके में कई थानों की पुलिस फोर्स और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई। देर रात तक सड़क पर बवाल चलता रहा। हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी ने दिसंबर, 2015 में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था, पैगम्बर मोहम्मद साहेब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से धार्मिक भावना भड़काने व पोस्टर चस्पा करने के मामले में कमलेश तिवारी के खिलाफ 9 दिसंबर 2015 को रासुका तामील हुआ था, तब उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था, वह फिलहाल जमानत पर रिहा चल रहे थे. संगठन के आतंकी उबैद मिर्जा और कासिम सिंबरवाला ने कमलेश तिवारी को मार डालने की बात कही थी। दोनों आतंकियों को एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) ने 24 अक्तूबर 2017 को गुजरात में गिरफ्तार किया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अभी हाल ही में कमलेश तिवारी पर लगी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(रासुका) हटा दिया था.
एटीएस ने अपनी चार्जशीट में इस बात का जिक्र भी किया। चार्जशीट के मुताबिक आतंकियों ने कमलेश तिवारी का एक वीडियो दिखाते हुए कहा था कि उसको मार डालना है। उधर, एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि किसी युवती की गैर मजहब में शादी को लेकर कुछ झगड़े की बात सामने आ रही है। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल की जा रही है।
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, लोगों ने लगाए सरकार विरोधी नारे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमलेश तिवारी हत्याकांड में अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है। वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के घर पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कमलेश तिवारी के दरवाजे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस आक्रोश के चलते शर्मा तिवारी के परिवार से भी नहीं मिल पाए।
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार की समुचित सुरक्षा का प्रबंध किया जा रहा है। एडीजी, आईजी ,कमिश्नर, डीएम भी तिवारी के घर पहुंचे। दूसरी ओर कमलेश तिवारी की पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी है।
हम सब जानते है कि मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ के रूप में कार्य करती है। इसके साथ ही हमारा मानना है कि पत्रकार एक विपक्ष का का कार्य करती है।
यूपीसीएल मीडिया नामक व्हाट्सप्प ग्रुप की शुरूवात ऊर्जा क्षेत्र के लिए समाचार संकलन का कार्य कर रहे कुछ पत्रकार, जिसमें प्रमुख रूप से अविजित आन्नद, वेद प्रकाश, रवि शर्मा व आकिब शामिल रहे, ने शक्ति भवन, लखनऊ परिसर में किया, उस समय किसी भी प्रकार को यह अंदाजा नहीं था, कि कुछ ही समय में यूपीसीएल मीडिया व्हाट्सप्प गु्रप विभाग में इतना लोक प्रिय हो जायेगा।
यूपीसीएल मीडिया व्हाट्सप्प ग्रुप का विभाग में लोकप्रियता को देखते हुए आज यूपीसीएल मीडिया एक व्हाट्सप्प ग्रुप से एक कदम आगे वढ़ाते हुए समाचार क्षेत्र में भी कार्य करना प्रारम्भ किया। यूपीसीएल मीडिया ऊर्जा क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों या कर्त्तव्यों को देखते हुए प्रिंट/वेब संस्करण के रूप में कार्य प्रारम्भ की है। यूपीसीएल मीडिया में हम यही करने की कोशिश कर रहे है और बिना आप सभी के सहयोग के यह संभव नहीं है।
अतः मैं गुजारिश करूंगा कि बिजली उपभोक्ता एवं ऊर्जा क्षेत्र के अधिकारीयों के बीच बेहतर सामंजस्य के लिए हमारे साथ शामिल हो। आप सभी को मेरी शुभकामनाएँ !!
फिल्मी गाने पर अवर अभियन्ता द्वारा महिला उपखण्ड अधिकारी का नाम लेते हुए डांस करने के आरोप में हुआ निलंबित
बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करने बस से लखनऊ जा रहे अवर अभियन्ता का फिल्मी गाने दे दे प्यार…पर महिला उपखण्ड अधिकारी का नाम लेकर गाना गाते…
मध्यांचल डिस्कॉम अंतर्गत 300 से अधिक कंप्यूटर ऑपरेटर आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर…. जिम्मेदार कौन?
मध्यांचल डिस्कॉम ने मनमाने तरीके से अपने परिक्षेत्र में टाइपिंग कार्य करने हेतु एमएस ऑफिस एवं इंटरनेट का ज्ञान रखने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर की आपूर्ति हेतु मेसर्स मूलचंद ओम साई…
चांदपुर थाना क्षेत्र में विधुत विभाग के एक ठेकेदार ने लाखों रुपए के पोल व तार को काट काट टुकड़ों में कर किया कबाड़ के हवाले…. प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध