
लखनऊ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय लखनऊ द्वारा जनपद में हो रही लूट की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु लिप्त व्यक्तियों/अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु आदेश के क्रम में टीम बनाकर सघन अभियान चलाये जाने के आदेश दिये गये थे।
जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ट्रान्सगोमती व क्षेत्राधिकारी महोदय गाजीपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक- इंदिरा नगर संतोष सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर अभियान चलाया जा रहा था।
इसी क्रम में एक पुराने लूट के मामले में फरार चल रहे अपराध संख्या 465/19 धारा 392 के अभियुक्त को थाना इंदिरा नगर द्वारा मुखबिर की सूचना पर शिवाजीपुरम गेट के पास गिरफ्तार किया जिसका नाम गोपीदास उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र डेरहादास निवासी सन्तपुरम साई मन्दिर के पास तकरोही थाना इन्दिरानगर लखनऊ है।
अभियुक्त के पास घटना में उपयोग किया गया मोटर साइकिल जिसका नंबर UP 41 U 6755 व ₹ 25000/-(पच्चीस हजार मात्र) नगद बरामद किया।
आपको बता दें कि अभियुक्त गोपीदास इसके पूर्व में बलात्कार व लूट से संबंधित मामले में जेल भी जा चुका है।
अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।
उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक -सन्तोष कुमार कुशवाहा, उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, हे0का0 बजरंग मिश्रा, का0 7419 संजय पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उपरोक्त अभियुक्त के ऊपर अपराध संख्या 328/16- धारा 307/302/394 , अपराध संख्या 61/17 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट व अपराध संख्या 465/19 धारा 392/411 थाना इंदिरा नगर में दर्ज है