आज सप्लाई रिव्यू पैनल में फैसला संभव — स्टीमेट, इंस्पेक्टर और सौदेबाजी पर सीधा वार

यूपी में बिजली कनेक्शन का भ्रष्टाचार खत्म करने की तैयारी — एकमुश्त शुल्क, 300 मीटर तक विभाग खुद लगाएगा लाइन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली कनेक्शन के नाम पर वर्षों से चल रहे स्टीमेट–इंस्पेक्टर–भ्रष्टाचार राज पर अब निर्णायक प्रहार होने जा रहा है। आज होने वाली सप्लाई रिव्यू पैनल सब-कमेटी की बैठक में ऐसा ऐतिहासिक फैसला लिया जा सकता है, जिससे प्रदेश में कम खर्च में लम्बी दूरी तक बिजली कनेक्शन मिलना संभव हो जाएगा।

प्रस्ताव के अनुसार अब आवेदक को अलग-अलग स्टीमेट, पोल, ट्रांसफार्मर और केबल की भागदौड़ नहीं करनी होगी। उपभोक्ता केवल एकमुश्त निर्धारित शुल्क जमा करेगा और 300 मीटर तक सभी तकनीकी व्यवस्थाएं बिजली विभाग स्वयं करेगा। इससे कनेक्शन प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बनेगी।

⚡ स्टीमेट सिस्टम पर लगेगा ब्रेक

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष एवं सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब-कमेटी सदस्य अवधेश कुमार वर्मा के अनुसार,

“बिजली कनेक्शन में सबसे अधिक भ्रष्टाचार स्टीमेट बनाने में होता है। एक जैसे मामलों में अलग-अलग स्टीमेट बनाकर उपभोक्ताओं से सौदेबाजी की जाती है। नई व्यवस्था इस पूरे खेल पर पूर्ण विराम लगाएगी।”

विद्युत नियामक आयोग द्वारा कंज्यूमर राइट्स रूल 2020 की धारा 4(13) के तहत कॉस्ट डाटा बुक को नए स्वरूप में अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद है कि 18 दिसंबर के बाद उपभोक्ताओं को पारदर्शी कानून मिलेगा।

🔌 तीन स्लैब में मिलेगा कनेक्शन

नई व्यवस्था के तहत कनेक्शन को तीन दूरी स्लैब में विभाजित किया जाएगा—

  • पहला स्लैब: 0 से 100 मीटर

  • दूसरा स्लैब: 101 से 300 मीटर

  • तीसरा स्लैब: 301 मीटर से अधिक (अलग स्टीमेट व्यवस्था)

150 किलोवाट तक के कनेक्शन में उपभोक्ता को अब पोल, ट्रांसफार्मर या कंडक्टर की चिंता नहीं करनी होगी।

🏠 2 किलोवाट कनेक्शन अब बेहद सस्ता

वर्मा ने बताया कि—

  • 100 मीटर दूरी तक 2 किलोवाट घरेलू कनेक्शन के लिए केवल ₹5500 एकमुश्त

  • 300 मीटर दूरी पर स्थित परिसर के लिए मात्र ₹7555

जबकि वर्तमान में ऐसे मामलों में 5–7 पोल, केबल, ट्रांसफार्मर जोड़कर उपभोक्ता से मनमाना खर्च वसूला जाता है।

🚫 खत्म होगी अंग्रेजों के जमाने की व्यवस्था

नई नीति के लागू होने से 40 मीटर तक कनेक्शन देने की अंग्रेजों के जमाने की पुरानी व्यवस्था समाप्त हो जाएगी।
साथ ही—
इंस्पेक्टर राज खत्म
भ्रष्टाचार पर अंकुश
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समान नियम
बीपीएल उपभोक्ताओं को मीटर शुल्क में किश्त की सुविधा

✊ उपभोक्ता हित में बड़ा फैसला

यह प्रस्ताव लागू होते ही बिजली कनेक्शन का पूरा ढांचा बदलेगा।
अब न दलाली चलेगी, न मनमाना स्टीमेट बनेगा।
उपभोक्ता केवल शुल्क देगा — बाकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

यूपीपीसीएल मीडिया सवाल भी पूछेगा और सच भी दिखाएगा—
👉 क्या आज की बैठक उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए ऐतिहासिक साबित होगी?

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    ⚡ 40 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग का JE और संविदाकर्मी गिरफ्तार

    एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, विभाग में खलबली संवाद सूत्र, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) बिजली चोरी का मुकदमा समाप्त करने के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए…

    राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का मसौदा जारी, बिजली क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी

    नई दिल्ली। विद्युत मंत्रालय ने राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का नया मसौदा जारी कर दिया है। इस नीति का उद्देश्य विकसित भारत–2047 के लक्ष्य को साकार करने के लिए देश के…

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights