घरेलू उपभोक्ताओं की ‘घर-घर वाली’ बिजली… पर बकाया का पहाड़! हजारों करोड़ में दबा यूपी का बिजली विभाग

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग की वित्तीय सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। हालत यह है कि 1.45 करोड़ उपभोक्ताओं पर कुल 55,980 करोड़ रुपये का बकाया चढ़ चुका है। इनमें भी 24,775 करोड़ रुपये का सरचार्ज है, जिसे अब सरकार पूरी तरह माफ करने जा रही है। लेकिन असली झटका तो यह है कि लाखों उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल जमा करना जरूरी नहीं समझा

आज से राहत योजना — बकायों पर बड़ी ‘सर्जरी’

राज्य सरकार 1 से 31 दिसंबर तक चलने वाली बिजली बिल राहत योजना 2025 में उन उपभोक्ताओं की जेब ढीली करवाने का प्रयास कर रही है, जिन्होंने वर्षों से बिल नहीं भरा। योजना के मुताबिक—

  • सरचार्ज 100% माफ
  • मूलधन पर 25% छूट
  • केवल एलएमवी-1 (घरेलू – 2 KW तक) और एलएमवी-2 (वाणिज्यिक – 1 KW तक) के उपभोक्ता लाभ पाएंगे।

📌 चौंकाने वाला खुलासा — 54.12 लाख उपभोक्ताओं ने कभी बिल ही नहीं भरा

ये आंकड़े विभाग की व्यवस्था पर ही नहीं, उपभोक्ताओं की जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े करते हैं—

  • 54.12 लाख उपभोक्ता = बिल + सरचार्ज = 32,843 करोड़ रुपये बकाया
  • इन पर अकेले 24,775 करोड़ रुपये का सरचार्ज है, जिसे अब पूरी तरह हटाकर वसूली आसान करने की तैयारी है।

🏠 घरेलू उपभोक्ताओं के बकाए ने बिगाड़ी व्यवस्था

वाणिज्यिक उपभोक्ता कम हैं, लेकिन बकाया बोझ सबसे ज्यादा घरेलू श्रेणी पर है।

कभी बिल न जमा करने वाले घरेलू (1 KW तक – एलएमवी-1)

  • 49.44 लाख उपभोक्ता
  • बिल बकाया: 12,801 करोड़
  • सरचार्ज: 12,518 करोड़

2 KW भार वाले घरेलू उपभोक्ता

  • 4.28 लाख
  • बिल बकाया: 3,005 करोड़
  • सरचार्ज: 3,902 करोड़

वाणिज्यिक (1 KW – एलएमवी-2)

  • 39,742 उपभोक्ता
  • बिल बकाया: 299 करोड़
  • सरचार्ज: 318 करोड़

स्पष्ट है — घरेलू उपभोक्ताओं की हिस्सेदारी बोझ का सबसे बड़ा कारण है।

⚠️ राहत योजना की मजबूरी— नहीं तो ढह जाता वित्तीय ढांचा

बिजली विभाग की रिपोर्ट बताती है कि 91 लाख से अधिक उपभोक्ता ऐसे हैं जो वर्षों से भुगतान नहीं कर रहे।
इन पर—

  • बिल बकाया: 15,000 करोड़ रुपये
  • सरचार्ज: 8,037 करोड़ रुपये

इस भारी-भरकम बकाए को वसूलने के लिए सरचार्ज माफी ही इकलौता विकल्प बचा, क्योंकि ब्याज इतना बढ़ चुका है कि उपभोक्ता पूरा भुगतान करने में सक्षम ही नहीं।

🔥 तीखा सवाल — कब सुधरेगा भुगतान अनुशासन?

लगातार राहतें देकर सरकार वसूली तो आसान कर रही है, लेकिन सवाल यह भी है— क्या ऐसे उपाय जिम्मेदार उपभोक्ताओं के साथ अन्याय नहीं? जो लोग वर्षों से भुगतान कर रहे हैं, उनकी तुलना में गैर-भुगतान करने वाले बार-बार छूट पा रहे हैं। बिजली विभाग की आर्थिक रीढ़ तभी मजबूत होगी जब—

  • बिलिंग व्यवस्था पारदर्शी हो,
  • मीटरिंग के झोल खत्म हों,
  • और उपभोक्ता समय पर भुगतान को आदत बनाएं।
  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    ⚡ 40 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग का JE और संविदाकर्मी गिरफ्तार

    एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, विभाग में खलबली संवाद सूत्र, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) बिजली चोरी का मुकदमा समाप्त करने के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए…

    राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का मसौदा जारी, बिजली क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी

    नई दिल्ली। विद्युत मंत्रालय ने राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का नया मसौदा जारी कर दिया है। इस नीति का उद्देश्य विकसित भारत–2047 के लक्ष्य को साकार करने के लिए देश के…

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights