⚡ बिजली विभाग की रैली तेज, लेकिन उपभोक्ताओं की समस्याएं जस की तस!

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने के नाम पर उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने भले ही सभी डिस्कॉम क्षेत्रों में जन-जागरूकता अभियान शुरू कर दिया हो, लेकिन जमीनी हकीकत और बकायेदारों की बढ़ती संख्या विभाग की नीतियों और पिछले वर्षों की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रही है।

🔶 विभाग ने निकाली रैली — जनता को दी योजना की जानकारी
बाजारों और गलियों में विभागीय टीम ने रैली निकालकर पोस्टर-बैनर लगाए, पंपलेट बांटे और उपभोक्ताओं को बताया कि बकाया बिलों पर पूरे सरचार्ज की माफी और मूलधन पर 25% तक छूट दी जाएगी। अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय की गई है।

लेकिन सवाल ये—
👉 क्या विभाग समय पर बिलिंग, मीटरिंग और गलत रीडिंग जैसी मूल समस्याओं को ठीक करेगा?
👉 क्या उपभोक्ताओं को बार-बार राहत योजना में धकेलना जिम्मेदार रवैया माना जा सकता है?

🔶 अधिकारी बोले—“योजना लाभकारी”
अधिकारियों ने दावा किया कि योजना उपभोक्ताओं को बड़ी वित्तीय राहत देगी। परंतु यह भी सच है कि हजारों उपभोक्ता बढ़ते बकायों का कारण विभागीय लापरवाही — जैसे
• गलत बिलिंग
• दोषपूर्ण मीटर
• कनेक्शन से जुड़े समाधान में देरी
• फर्जी सरचार्ज
— को बताते हैं।

🔶 रैली में भीड़, लेकिन भरोसे का संकट कायम
रैली के दौरान टीम ने लोगों को प्रक्रिया समझाई, मगर उपभोक्ताओं की चिंता साफ दिखी—
हर साल नई योजना, लेकिन पुरानी समस्याएं जस की तस…

🔶 क्या लक्ष्य वाकई निर्बाध बिजली आपूर्ति है?
विभाग कहता है कि उद्देश्य उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ घटाना और बिजली आपूर्ति निर्बाध रखना है। जबकि कई जिलों में
• लगातार ट्रिपिंग
• जर्जर लाइनें
• महीनों से लंबित मरम्मत
— उपभोक्ताओं के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं।

🔶 जनता बोली—“जानकारी अच्छी, व्यवस्था खराब”
स्थानीय लोगों ने माना कि ऐसी रैलियां जानकारी देने में उपयोगी हैं, लेकिन कहा—
“अगर विभाग अपनी कार्यप्रणाली दुरुस्त करे तो राहत योजना की जरूरत ही न पड़े।”


⚡ जागरूकता अभियान अच्छा, पर व्यवस्था सुधरे तभी असर दिखेगा

यूपीपीसीएल की राहत योजना उपभोक्ताओं के लिए मददगार है, लेकिन बकाया बढ़ने की जड़ में जो विभागीय कमियां हैं, उन पर कार्रवाई के बिना यह अभियान सिर्फ एक छवि सुधारने का प्रयास ही नजर आता है।

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    ⚡ 40 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग का JE और संविदाकर्मी गिरफ्तार

    एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, विभाग में खलबली संवाद सूत्र, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) बिजली चोरी का मुकदमा समाप्त करने के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए…

    राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का मसौदा जारी, बिजली क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी

    नई दिल्ली। विद्युत मंत्रालय ने राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का नया मसौदा जारी कर दिया है। इस नीति का उद्देश्य विकसित भारत–2047 के लक्ष्य को साकार करने के लिए देश के…

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights