निदेशक (वित्त) स्वतंत्र कुमार तोमर पर भ्रष्टाचार, दुराचार और धमकी के सनसनीखेज आरोप!
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) के मुख्यालय ऊर्जा भवन में तैनात निदेशक (वित्त) स्वतंत्र कुमार तोमर पर गंभीर भ्रष्टाचार, दुराचार और धमकी के आरोप लगाए गए हैं।
विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी की पत्नी पूजा गर्ग ने चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल को भेजी शिकायत में आरोप लगाया है कि निदेशक तोमर ने टेंडरों में अपने पसंदीदा ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए दबाव बनाया। शिकायत में कहा गया है कि जब उनके पति (जो मेरठ मुख्यालय में टेंडर संबंधी कार्य देखते हैं) ने आपत्ति जताई, तो निदेशक ने उन्हें कार्यालय में बुलाकर गाली-गलौज की और धमकाने का प्रयास किया।

पूजा गर्ग ने यह भी आरोप लगाया है कि निदेशक तोमर का महिला कर्मचारियों के प्रति व्यवहार पहले से विवादों में रहा है।
“इसके पहले भी उत्तराखंड में डीजीएम (उपमहाप्रबंधक) के पद पर कार्य करने के दौरान, एक महिला अधिकारी से दुराचार के आरोप में स्वतंत्र कुमार तोमर निलंबित हो चुके हैं, जिसकी पुष्टि उस समय जारी निलंबन पत्र से होती है।”
इतना ही नहीं, शिकायत में यह भी उल्लेख है कि दो अन्य महिला अधिकारियों ने भी निदेशक के “अभद्र व्यवहार” और “दबावपूर्ण कार्यशैली” से परेशान होकर सेवा से त्यागपत्र दे दिया था।

पूजा गर्ग के अनुसार, एक बार जब वह अपने पति के साथ घर के पास टहल रही थीं, तो निदेशक तोमर ने कथित तौर पर गुंडे भेजकर धमकाने और गाली देने जैसी हरकत कराई।
फिलहाल यह शिकायत ऊर्जा निगम के उच्च अधिकारियों तक पहुंच चुकी है, और विभागीय जांच की मांग उठ रही है।

“UPPCL MEDIA EXCLUSIVE 🔥 | देखिए — पीड़िता ने किन अधिकारियों को लिखा, किसने क्या जवाब दिया!”
👇









