👉 MD कार्यालय ने दिए जांच के आदेश, जेई मोहन सिंह निलंबित
मेरठ। विद्युत वितरण खंड परतापुर के डूंगरावली उपकेंद्र में तैनात जेई मोहन सिंह ने भ्रष्टाचार की नई मिसाल कायम कर दी है। जानकारी के अनुसार, जेई ने पहले घूस लेकर बिना एस्टिमेट के 120 मीटर केबल से अवैध कनेक्शन दिया, फिर बाकी हिस्से का कनेक्शन भी रिश्वत लेकर कराया।
सूत्रों के मुताबिक, विद्युत चेकिंग के दौरान पकड़ी गई बिजली चोरी में भी जेई ने ₹50,000 की रिश्वत लेकर बिना FIR और असेसमेंट बनाए उपभोक्ता को छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ₹30,000 मौके पर ही वसूले गए, जबकि ₹20,000 की आखिरी किश्त लेते हुए मोहन सिंह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

वायरल वीडियो सामने आने के बाद जेई ने प्लॉट मालिक से मिलकर गरीब चायवाले की दुकान खाली कराई और उसे धमकाते हुए मारपीट तक कर दी। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जेई मोहन सिंह अपने पूरे कार्यकाल में ऐसे कई मामलों में घूस लेकर बिजली चोरी पर पर्दा डालते रहे हैं, जिससे विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
वीडियो वायरल होने के बाद एमडी कार्यालय ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। फिलहाल मोहन सिंह को निलंबित करते हुए उनका चार्ज दूसरे जेई को सौंपा गया है और उन्हें पल्लवपुरम मंडल में अटैच किया गया है।








