परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवाया जाम
कौशांबी। बुधवार शाम हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सिराथू–धाता मार्ग जाम कर दिया। करीब ढाई घंटे तक आवागमन ठप रहा।

मामला पइंसा थाना क्षेत्र के कुंड्रावी गांव का है। कैमा गांव निवासी शिवपूजन (35 वर्ष), पुत्र गंगादीन बुधवार दोपहर घटमापुर बाजार जा रहे थे। परिजनों के मुताबिक सुबह हुई तेज बारिश और आंधी में 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर नहर के पास गिरा पड़ा था, जिसमें करंट दौड़ रहा था। इसी में फंसकर शिवपूजन की मौके पर मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों–कर्मचारियों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग करते हुए शव रखकर चौराहे पर जाम लगा दिया।
सूचना पर तहसीलदार सिराथू और पइंसा इंस्पेक्टर रोशनलाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। समझाइश और कार्रवाई के आश्वासन पर जाम समाप्त कराया गया। मृतक के पिता ने जेई, एसएसओ और लाइनमैन सहित विद्युत विभाग के अन्य कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जाम की वजह से कौशांबी और फतेहपुर जिलों के यात्रियों को घंटों भारी परेशानी उठानी पड़ी।








