
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। डीजीपी राजीव कृष्ण ने आदेश जारी कर पावर कॉरपोरेशन में दो साल के लिए 868 पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है।
तैनात पुलिसकर्मियों में 155 वरिष्ठ उपनिरीक्षक, 417 हेड कांस्टेबल और 326 कांस्टेबल शामिल हैं। इनकी तैनाती सभी जिलों में की जाएगी। पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों के अनुसार, इन पुलिसकर्मियों को बिजली चोरी रोकने के लिए बनने वाले विशेष थानों में तैनात किया जाएगा। इससे अब बिजली चोरी के खिलाफ निरंतर अभियान चलाना आसान हो जाएगा।
पहले ऐसे अभियानों में स्थानीय थानों की मदद लेनी पड़ती थी जिससे समय लगता था, लेकिन अब पावर कॉरपोरेशन के पास अपना पुलिस बल होगा। यह कदम बिजली चोरी पर रोक लगाने और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
देखिए किसको कहां मिली है तैनाती