
हरिहरगंज पावर हाउस क्षेत्र में बिजली संकट: 16 दिन से अंधेरे में बगाही ग्रामसभा, ट्रांसफार्मर बदले का इंतज़ार
बलरामपुर। हरिहरगंज पावर हाउस अंतर्गत बगाही ग्रामसभा के उपभोक्ता पिछले 16 दिनों से बिजली संकट झेल रहे हैं। 27 जुलाई 2025 को ट्रांसफार्मर जलने की सूचना लाइनमैन और जूनियर इंजीनियर को दी गई थी, लेकिन अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि लोड ज्यादा होने से ट्रांसफार्मर बार-बार जल रहा है। जुलाई माह में यह दूसरी बार जला है, फिर भी कपैसिटी नहीं बढ़ाई जा रही। वर्तमान में 10 केवीए का ट्रांसफार्मर करीब 65 उपभोक्ताओं को बिजली दे रहा था।
1912 शिकायत नंबर 31072507880 के तहत दर्ज मामले में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बिजली न होने से उपभोक्ता अंधेरे में हैं और रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है।
#बिजलीसंकट #बलरामपुर #हरिहरगंज #ट्रांसफार्मर #UPPCL #बिजलीविभाग #ग्रामीणसमस्या #लोडक्राइसिस #UPNews #विद्युतअव्यवस्था