अमिताभ बच्चन की को-एक्ट्रेस ने लखनऊ कमिश्नर से लगाई गुहार, बोलीं- 25 फिल्मों में काम कर चुकी, फिर भी नहीं मिल रहा बिजली कनेक्शन

लखनऊ विकास प्राधिकरण के नागरिक सुविधा दिवस में कई फरियादियों के बीच अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो-सिताबो की एक एक्टर सुजाता सिंह भी पहुंचीं। उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की कि उन्हें 4 साल से लखनऊ में बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहा है।

एक्ट्रेस सुजाता सिंह ने कहा कि वह 25 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अमिताभ बच्चन के साथ गुलाबो-सिताबो में काम किया है। अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, रिचा चड्ढा, मनोज बाजपेई, ऋतिक रोशन के साथ काम कर चुकी हूं। अरुण गोविल के साथ ’हमारे राम आए हैं’ में हाल ही में नजर आई।

सुजाता ने बताया- वह और उनके पति अर्जुन यहियागंज में चलनी की दुकान चलाते हैं। करीब 4 साल से बिजली का कनेक्शन नहीं मिल रहा है। सुजाता बॉलीवुड की कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभा चुकी हैं। अमिताभ बच्चन की गुलाबो-सिताबो, मनोज बाजपेई की भैयाजी, सैफ अली खान और ऋतिक रौशन की विक्रम वेदा समेत कई फिल्मों में छोटे रोल निभा चुकी हैं। मिर्जापुर-2 सीरीज में भी उन्होंने एक छोटा रोल निभाया था। कहा कि एक कलाकार को परेशान किया जा रहा है।

एक बेटा भी अपनी दिव्यांग मां के बिजली कनेक्शन के लिए नागरिक सुविधा दिवस में पहुंचा। वहीं, जानकीपुरम के बृजेश ने कहा कि उनके घर के पास पार्क में लोग अंतिम संस्कार करते हैं। उसका धुआं घर में आता है। ऐसा होने से 3-3 दिन तक खाना नहीं बनता।

नागरिक सुविधा दिवस मंगलवार को स्मार्ट सिटी के दफ्तर में आयोजित किया गया। इसमें कमिश्नर रोशन जेकब, स्क्। के वीसी प्रथमेश कुमार, नगर आयुक्त गौरव कुमार और सचिव विवेक श्रीवास्तव सहित कई अफसरों ने लोगों की शिकायतें सुनीं।

कमिश्नर के सामने जिरह देखिए
फरियादी ने कहा- मेरी मां चल नहीं पाती हैं। वह अंधेरे में रही हैं। कमिश्नर जवाब- अभी तो आए हो। तशरीफ रखिए, अभी सुनते हैं।

अफसरों ने किस्त में बिल जमा करने के बजाय मीटर उखाड़ा
बंगला बाजार से रोहित गुप्ता अपनी मां की शिकायत लेकर नागरिक सुविधा दिवस में पहुंचे। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग ने 3 साल पहले उनके घर का कनेक्शन काट दिया था। बिजली मीटर उखाड़ लिया गया था। बिजली का 32 हजार रुपए बकाया था।

बिजली बिल बात के अफसर से किस्तों में बिल जमा करने के लिए कई बार गुहार लगाई लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। 3 साल से दिव्यांग मां अंधेरे में हैं। यह कहता हुआ रोहित कमिश्नर के सामने रुआंसे हो गए। उसके बाद उन्होंने तुरंत बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को जांच कर मीटर लगवाने के निर्देश दिए और बकाया बिल को किस्तों में जमा करने का आदेश दिया।

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    सर्वप्रथम आप का यूपीपीसीएल मीडिया में स्वागत है.... बहुत बार बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियां आती है. ऐसे में बार-बार बोलने एवं निवेदन करने के बाद भी उस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, ऐसे स्थिति में हम बिजली विभाग की शिकायत कर सकते है. जैसे-बिजली बिल संबंधी शिकायत, नई कनेक्शन संबंधी शिकायत, कनेक्शन परिवर्तन संबंधी शिकायत या मीटर संबंधी शिकायत, आपको इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कोई भी परेशानी आ रही और उसका निराकरण बिजली विभाग नहीं कर रहा हो तब उसकी शिकायत आप कर सकते है. बिजली उपभोक्ताओं को अगर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, बिल या इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है और आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है या सर्विस खराब है तब आप उसकी शिकायत कर सकते है. इसके लिए आपको हमारे हेल्पलाइन नंबर 8400041490 पर आपको शिकायत करने की सुविधा दी गई है.... जय हिन्द! जय भारत!!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    “मांडा में बिजली की आंखमिचौली, जनता का फूटा गुस्सा – थाने के बाहर SDO-JE के खिलाफ हल्ला बोल”

    📍 प्रयागराज, मांडा | यूपीपीसीएल मीडिया स्पेशल रिपोर्टमांडा रोड विद्युत उपकेंद्र की चरमराई बिजली व्यवस्था ने इलाके की जनता को उबाल पर ला दिया है। पिछले तीन दिनों से बिजली…

    📍 बिहार में बिजली पर बड़ा चुनावी दांव – 1.68 करोड़ उपभोक्ताओं को हर माह मिलेगी 125 यूनिट मुफ्त बिजली!

    📝 रिपोर्ट: यूपीपीसीएल मीडिया न्यूज डेस्क पटना, 19 जुलाई 2025:बिहार सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में एक ऐसा फैसला लिया है जो राजनीतिक तौर पर “गेमचेंजर” साबित हो…

    ⚡“न मीटर, न खपत… फिर भी भेजा एक लाख का बिजली बिल और काट दिया कनेक्शन!”

    ⚡“न मीटर, न खपत… फिर भी भेजा एक लाख का बिजली बिल और काट दिया कनेक्शन!”

    ⚡ “एक दिन में 1.70 लाख का बिजली बिल! नया मीटर और ‘स्मार्ट’ लूट की नई कहानी”

    ⚡ “एक दिन में 1.70 लाख का बिजली बिल! नया मीटर और ‘स्मार्ट’ लूट की नई कहानी”

    ‘जॉइनिंग लेटर गायब, रिश्वत हाज़िर’ – बिजली विभाग का भ्रष्टाचार बिसौली-बदायूं में चरम पर

    ‘जॉइनिंग लेटर गायब, रिश्वत हाज़िर’ – बिजली विभाग का भ्रष्टाचार बिसौली-बदायूं में चरम पर

    🟥 बिजली विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार – एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप

    🟥 बिजली विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार – एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई से विभाग में मचा हड़कंप

    🔴 “शटडाउन सिर्फ कागज़ों में? लखनऊ में करंट लगने से लाइनमैन झुलसा”

    🔴 “शटडाउन सिर्फ कागज़ों में? लखनऊ में करंट लगने से लाइनमैन झुलसा”

    नशे में धुत अवर अभियंता और चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटना, योगेंद्र राम की मौके पर मौत — तेज रफ्तार टक्कर बनी जानलेवा

    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA