
उन्नाव में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए तीन नए फीडरों की स्थापना की गई है। सदर विधायक पंकज गुप्ता ने इन फीडरों का उद्घाटन किया। इन फीडरों की स्थापना पर 20 लाख रुपए की लागत आई है। देखना अब यह है कि इस तीन नए फीडर स्थापित होने सें इंदिरा नगर और गायत्री मंदिर को क्या राहत मिल पायेगी क्योकि इस बात की कोई गारन्टी नहीं है कि उक्त “उक्त फीडर“ में किस तरह के मटेरियल का उपयोग किया गया है और क्या यह उच्च गुणवत्ता का है भी की नहीं?
हॉलाकि इंदिरा नगर और गायत्री मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को अलग-अलग फीडरों से जोड़ा गया है। इससे इन इलाकों में वोल्टेज की समस्या दूर होगी। बिजली की नियमित आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी। यह कदम जनता की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद स्थानीय विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों के सहयोग सें उक्त नए फीडर स्थापित हुए है, उम्मीद जताया जा रहा है कि इससे वोल्टेज स्थिर रहेगी एवं गर्मी के मौसम में लोगों को बिजली कटौती से राहत मिल सकेगी।
इस अवसर पर अवर अभियन्ता दिव्यांशु कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता सौरभ निगम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।