अवैध प्रपत्रों के बल पर हुए टेंडर के साथ हो रही विजिलेंस टीम की वसूली

लखनऊ। “आखिर हम भी देखना चाहते हैं कि आखिर कब तक फर्जी गाड़ी से चेकिंग/अगुवाई करता रहेगा विजिलेंस टीम के ड्राइवर चंद्रकांत यादव” नामक खबर का प्रतिदिन लगातार 22 दिन फॉलो करने के दौरान यूपीपीसीएल मीडिया के हाथ एक ऐसा दस्तावेज प्राप्त हुआ है, जिससे अपने आप इस फर्जी टीम और इसमें शामिल अधिकारियों/ कर्मचारियों का खुलासा कर दिया… इस खुलासा होने के उपरांत शायद ही कोई अंधा अधिकारी ही होगा कि इस संपूर्ण प्रकरण को हजम कर जाए… इस खुलासा होने के उपरांत सबकी निगाहें खासतौर पर मुख्य अभियंता गोमती नगर जोन सुशील गर्ग एवं प्रबंध निदेशक- मध्यांचल डिस्कॉम व अध्यक्ष पावर कारपोरेशन के ऊपर टिकी हुई है।

गोमती नगर सर्किल में अवैध प्रपत्रों के बल पर हुए टेंडर… फिर भी नहीं रुक रही है विजिलेंस टीम की वसूली… सभी हकीकत की जानकारी होते हुए भी शक्ति भवन से लेकर सर्किल कार्यालय के आला अधिकारी है चुप…

जी हां आपने सही पढ़ा हम बात कर रहे हैं शॉर्ट टर्म ई-टेंडर विनिर्देश संख्या 72-110डीसी-11/23-24 की…उक्त टेंडर एसपी सतर्कता, एमवीवीएनआई गोखले मार्ग, लखनऊ के लिए आधिकारिक काम के लिए किराए पर ड्राइवर और रखरखाव के लिए था।

इसको भी पढ़ना न भूले:
विजिलेंस टीम के ड्राइवर चंद्रकांत यादव किसी सरकारी मकान में कैसे रह कर निःशुल्क बिजली का उपभोग कर सकता है?
👉 https://x.com/UppclMedia/status/1893176101138243825

उक्त टेंडर में महत्वपूर्ण दिशा/निर्देश के अनुसार 3 साल से अधिक पुरानी गाड़ी नहीं होनी चाहिए…यदि मध्यांचल डिस्कॉम के अनुसार…. डीजल कमर्शियल गाड़ी जिसकी पंजीकरण तीन साल से पहले नहीं होना चाहिए…लेकिन सर्कल अधिकारियों ने उक्त दिशा निर्देशों को दरकिनार करते हुए अल्पकालिक ई-निविदा चंद्रकांत टूर्स ट्रैवल्स, एफ-3/150, विनय खंड, गोमती नगर, लखनऊ के पक्ष में खोल दिया जाता है।

ज़ब कि अल्पकालिक ई-निविदा के तहत दिनांक 17.05.2024 को दिए गए अपने प्रस्ताव में उपरोक्त दिशा निर्देश का दिया गया था हवाला… यहीं नहीं सर्किल अधिकारियों एवं चंद्रकांत टूर्स ट्रेवल्स के बीच हुए अनुबंध में प्रपत्रों में भी उक्त दिशा निर्देश का किया गया था उल्लेख…उक्त कारनामा चाहे अनजाने में हो या जानबूझकर किया गया हो… दोनों ही दशा में मामला 420 का बनता है।

इसको भी पढ़ना न भूले
आज है खुलासा का 23वॉ दिन- आला अधिकारी खामोश यह साबित करता है कि इस हमाम में सब नंगे है… हम भी देखना चाहते है कि आखिर कब तक फर्जी गाड़ी से चेकिंग/अगुवाई करता रहेगा विजिलेंस टीम के ड्राइवर चंद्रकांत यादव… क्या अब होगा लॉग-बुक से खुलासा?
👉  https://x.com/UppclMedia/status/1896081703275581646

दूसरा 420 का मामला… वह तो आप जान हीं रहे है, जो लगातार हम प्रकाशित कर रहे हैं… वह बात अलग है कि भ्रष्टाचार में डूबे संबंधित अधिकारीयों के कान में जू नहीं रेग रही है… इसका कारण भी हो सकता है कि उक्त फर्जी की टीम द्वारा कुछ प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध कराया जाता हो… क्योंकि हमको और कोई कारण नजर नहीं आता है।

यूपी 32 एफ0एम0 0609.... फर्जी अनुबंध पर दर्शाए गए गाड़ी नम्बर... जिसका नंबर यूपी 32 एच0एन0 6527 है, की बात करते है... तो क्यों फर्जी तरीके से विजिलेंस डिपार्टमेंट उसे गाड़ी का पेमेंट करती है...जिसका उपयोग वह करते ही नहीं है..
यूपी 32 एफ0एम0 0609…. फर्जी अनुबंध पर दर्शाए गए गाड़ी नम्बर… जिसका नंबर यूपी 32 एच0एन0 6527 है, की बात करते है… तो क्यों फर्जी तरीके से विजिलेंस डिपार्टमेंट उसे गाड़ी का पेमेंट करती है…जिसका उपयोग वह करते ही नहीं है..

यदि हम फर्जी अनुबंध पर दर्शाए गए गाड़ी… जिसका नंबर यूपी 32 एच0एन0 6527 है, की बात करते है… तो क्यों फर्जी तरीके से विजिलेंस डिपार्टमेंट उसे गाड़ी का पेमेंट करती है…जिसका उपयोग वह करते ही नहीं है… और यह जानते हुए कि हम जिस गाड़ी (यूपी 32 एफ0एम0 0609) का प्रयोग करते हैं वह गाड़ी फर्जी है तो उस पर चलते ही क्यों है?… और यह सब जानते हुए उक्त गाड़ी का प्रयोग कर रही है… यह मान लीजिए कि विजिलेंस टीम भी इस धोखाधड़ी में बराबर के हिस्सेदार है।

यूपी 32 एफ0एम0 0609....नम्बर की फर्जी गाड़ी से फर्जी तरीके से होता है वसूली का खेल
यूपी 32 एफ0एम0 0609….नम्बर की फर्जी गाड़ी से फर्जी तरीके से होता है वसूली का खेल

अब देखने का विषय यह है कि मामला संज्ञान में आने के बाद क्या विभाग उक्त टेंडर रद्द कर दोषी अधिकारियों एवं चंद्रकांत टूर्स ट्रैवल्स के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करता है अथवा नहीं?

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    सर्वप्रथम आप का यूपीपीसीएल मीडिया में स्वागत है.... बहुत बार बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियां आती है. ऐसे में बार-बार बोलने एवं निवेदन करने के बाद भी उस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, ऐसे स्थिति में हम बिजली विभाग की शिकायत कर सकते है. जैसे-बिजली बिल संबंधी शिकायत, नई कनेक्शन संबंधी शिकायत, कनेक्शन परिवर्तन संबंधी शिकायत या मीटर संबंधी शिकायत, आपको इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कोई भी परेशानी आ रही और उसका निराकरण बिजली विभाग नहीं कर रहा हो तब उसकी शिकायत आप कर सकते है. बिजली उपभोक्ताओं को अगर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, बिल या इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है और आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है या सर्विस खराब है तब आप उसकी शिकायत कर सकते है. इसके लिए आपको हमारे हेल्पलाइन नंबर 8400041490 पर आपको शिकायत करने की सुविधा दी गई है.... जय हिन्द! जय भारत!!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    भ्रष्टाचार में डूब चुकी UPPCL की विद्युत प्रणाली से दूर रहने की अपील!

    सोशल मीडिया पर UPPCL द्वारा आंधी-बारिश में बिजली से सावधान रहने के लिये 4 बिन्दुओं की अपील की गई है। जबकि आम आदमी अपने होशो-हवास में यह सब अच्छी तरह…

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    हिमान्शु गौंड़ व मेराज नामक आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी, लाइन कर्मचारी है… इनसे तो किसी भी दशा में लिखा पढ़ी का कार्य कराया ही नहीं जा सकता… लेकिन अधिशासी अभियंता विशाल…

    सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कार्य करने के दौरान बिजली पोल से गिर कर अकुशल संविदा कर्मी इलाज के दौरान मौत

    सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कार्य करने के दौरान बिजली पोल से गिर कर अकुशल संविदा कर्मी इलाज के दौरान मौत

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    “एक तरफ घी तो दूसरी तरफ डालडा भी नसीब नहीं” … यह नजारा है विद्युत वितरण दुबग्गा, अमौसी का

    नियम विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने पर अवर अभियन्ता को हटाया

    नियम विरुद्ध बिजली कनेक्शन देने पर अवर अभियन्ता को हटाया

    महिला पॉलिटेक्निक पर कार्यरत अकुशल आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी 11 हजार लाइन की फाल्ट बनाते समय गिरकर दर्दनाक मौत

    महिला पॉलिटेक्निक पर कार्यरत अकुशल आउटसोर्सिंग संविदा कर्मी 11 हजार लाइन की फाल्ट बनाते समय गिरकर दर्दनाक मौत

    गुरु कृपा के लिये सरकारी कैमरे के समक्ष नोटों की गड्डियों की लेन-देन का खेल!

    गुरु कृपा के लिये सरकारी कैमरे के समक्ष नोटों की गड्डियों की लेन-देन का खेल!

    बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा लाइनमैन अखिलेश की दर्दनाक मौत

    बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा लाइनमैन अखिलेश की दर्दनाक मौत
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA