हजार, लाख और करोड़ नहीं पूरे 7 अरब 99 करोड़ का बिजली बिल, उपभोक्ता के उड़े होश

अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली बिजली विभाग का एक और कारनामा उजागर हुआ है. जहां जिले में बिजली विभाग आराजीबाग मोहल्ला निवासी को पहला बिल सात अरब 99 करोड़ रुपये का भेज दिया है. इसे देख उपभोक्ता के होश उड़ गए. उनके पति डॉ. बिजेंद्र राय ने पहले मौखिक रूप से अधिकारियों से शिकायत की. जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने लिखित रूप से भी अधिशासी अभियंता से इसकी शिकायत की।

उन्होंने अगले बिल में सुधार का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक बिल में यह धनराशि आती है जो बिजली विभाग के कारनामों की पोल खोल रही है. वहीं अब बिल सामने आने के बाद विभाग की किरकिरी शुरू हो गयी है और अब इस मामले में कोई भी जिम्मेदार कुछ भी बोलने से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

बिजली का बिल अधिक आने पर पीड़ित प्राचार्य ने कहा कि अगर वे ही नहीं बल्कि उनका पूरा खानदान पूरी प्रॉपर्टी बेच भी दे तो भी बिल नहीं चुका सकते है. उन्होंने कहा कि बिजली बिल में सुधार के लिए उन्होंने अधिकारों से लिखित व मौखिक शिकायत की लेकिन अभी तक बिल में सुधार नहीं हुआ।

बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्री नगर सियरहा गांव निवासी डॉ. बिजेंद्र राय तरवां क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज प्राचार्य हैं। उनके अनुसार- उन्होंने पत्नी साधना राय के नाम पर आराजीबाग मोहल्ले में एक साल पहले घर बनवाया था। पत्नी के नाम पर ही घर का कनेक्शन है। निर्माण के दौरान ही उन्होंने बिजली का कनेक्शन मां साधना राय के नाम से अस्थाई कनेक्शन लिया. जब तक अस्थाई कनेक्शन था तब तक बिल सही आ रहा था. लेकिन उसके बाद जब विभाग ने स्थाई कनेक्शन दिया तो पहले महीने बिजली का बिल आया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. दिसंबर के महीने में उनका 94 यूनिट बिल बना था। बिजली विभाग ने 94 यूनिट का 7 अरब 99 करोड़ 99 लाख का बिल बनाकर भेज दिया। उन्होंने इस मामले की पहले मौखिक रूप से अधिकारियों से शिकायत की। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने लिखित रूप से भी अधिशासी अभियंता से कंप्लेन की। अधिकारियों ने अगले बिल में सुधार का आश्वासन दिया। लेकिन अब तक सुधार नहीं हुआ।

दरअसल 6 महीने से बिजली का बिल सात अरब 99 करोड़ रुपये का आया. जिसके बाद डॉ. बिजेंद्र राय ने इसकी मौखिक शिकायत के बाद लिखित शिकायत की लेकिन आज तक बिल में सुधार नहीं किया गया. पीड़ित डॉ. बिजेंद्र राय ने बताया हर बार केवल वह अगले महीने सुधार होने का आश्वासन देते रहे लेकिन आज 6 माह बीत चुका है बिल आज तक सही नहीं हुआ. पीड़ित प्राचार्य का कहना है कि वैसे तो यह विभाग की त्रुटि है लेकिन अगर उन्हें बकाया का भुगतान करना पड़ गया तो वे क्या उनका पूरा खानदान अगर पूरी प्रॉपर्टी भी बेच दे तो भी बिल नहीं भरा जा सकेगा।

मुख्य अभियंता नरेश कुमार के अनुसार मीडिया के माध्यम से हमें इसकी जानकारी हुई है. बिल की कॉपी को उनसे मंगवाया गया है. बिल के सुधार के लिए हम लोगों ने सोमवार को बुलाया है. बिल की जांच कराएंगे और बिल को दुरुस्त भी कराएंगे।

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    सौर ऊर्जा से रोशन होंगे दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 391 दफ्तर

    लखनऊ। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) अपने कार्यालयों को सौर ऊर्जा से रोशन करने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है। एमडी दक्षिणांचल नितीश कुमार के निर्देश पर…

    🚨 ग्रामीण ने मीटर रीडर पर बरसाई गालियां और हाथापाई, विभाग में आक्रोश

    एटा | यूपीपीसीएल मीडियाजैथरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में बिजली विभाग के मीटर रीडर के साथ बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, वरना बिजलीघर…

    “कनेक्शन के नाम पर 50 हजार की दलाली! अभियंता रंगेहाथ, पांच अफसरों पर गाज”

    “कनेक्शन के नाम पर 50 हजार की दलाली! अभियंता रंगेहाथ, पांच अफसरों पर गाज”

    मैनपुरी : मंदिर, मस्जिद, कोर्ट परिसर—हर जगह बिजली चोरी, विभाग चुप!

    मैनपुरी : मंदिर, मस्जिद, कोर्ट परिसर—हर जगह बिजली चोरी, विभाग चुप!

    “पलका–भखमऊ में बिजली चोरी का भंडाफोड़, अधिशासी अभियंता बीकेटी की टीम का सर्जिकल स्ट्राइक”

    “पलका–भखमऊ में बिजली चोरी का भंडाफोड़, अधिशासी अभियंता बीकेटी की टीम का सर्जिकल स्ट्राइक”

    रिश्वतखोर संविदाकर्मी का नया हथकंडा – भावनात्मक ब्लैकमेल! सवाल यह है कि सेक्टर-14 न्यू पावर हाउस में आखिर क्या है खास?

    रिश्वतखोर संविदाकर्मी का नया हथकंडा – भावनात्मक ब्लैकमेल! सवाल यह है कि सेक्टर-14 न्यू पावर हाउस में आखिर क्या है खास?

    बदायूं बिजली विभाग में गड़बड़झाला! …..अनियमितताएं, फर्जीवाड़ा और निजी कामों में विभागीय संसाधनों का दुरुपयोग उजागर

    बदायूं बिजली विभाग में गड़बड़झाला! …..अनियमितताएं, फर्जीवाड़ा और निजी कामों में विभागीय संसाधनों का दुरुपयोग उजागर

    ⚡सीएससी काउंटर पर चहेते की ताजपोशी: आदेश की उड़ाई धज्जियाँ, संविदा कर्मी की गुंडागर्दी से हटाया गया पूर्व संचालक

    ⚡सीएससी काउंटर पर चहेते की ताजपोशी: आदेश की उड़ाई धज्जियाँ, संविदा कर्मी की गुंडागर्दी से हटाया गया पूर्व संचालक
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA