
फतेहपुर जनपद में अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम कार्यालय अन्तगर्त हरिहरगंज उपकेंद्र में तैनात अवर अभियन्ता द्वारा निगम को लाखों रूपये का नुकसान पहुंचाने का मामला प्रकाश में आ रहा है। छह वर्ष पूर्व हुए कनेक्शन की वी0सी0डी0 नही खोली गई….. अवर अभियन्ता हरिहरगंज और अशोक लाइनमैन उक्त मीटर को खोल के ले गए……..जानकारो की माने तो उतारे गये पुराने मीटर में लगभग 66000 रीडिंग थी… जिसके उपरान्त 60 हजार रिश्वत ले कर नया कनेक्शन कर दिया गया।
पहले 2018 के कनेक्शन नम्बर – 964/2204/741008 में मीटर… जिसका नम्बर एफ एच 1698 उपभोक्ता के परिसर से उतार दिया गया … साथ ही रिश्वत ले कर जारी कर दिया नया कनेक्शन…. जिसका मीटर संख्या ए पी – 1016253292 है। उपभोक्ता का नाम लव कुश पुत्र रमेश चंद्र जिसका सम्पर्क नम्बर 7897351571 है….
हैरानी का विषय दोनों कनेक्शन एक ही परिसर, एक ही व्यक्ति के नाम व मोबाइल नम्बर पर जारी किया गया…. यह जानते हुए अध्यक्ष पावर कारपोरेशन के साथ -साथ पूर्वांचल डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक से शिकायत के बाद अधीक्षण अभियंता लोहाट ने लीपापोती करते हुए रातो रात पुराने कनेक्शन की वी0सी0डी0 खोल कर उपभोक्ता को पैसे दे कर वीडियो बना कर उक्त मीटर का बिल जमा करवाया गया …
सूत्रों की माने तो मामले को लीपापोती के लिए अवर अभियन्ता को बकायदा दो दिन की छुटी दे कर वाराणसी के एक बड़े अधिकारी से डील की गई… साथ ही शिकायतकर्ता को भी खरीदने की कोशिश किया गया, लेकिन मामला न बनने के कारण कोशिश विफल रही।
सूत्रों की माने तो सेटिंग और डील के चलते वाराणसी के बड़े अधिकारी बैंकफुट पर है …. जानकारों की माने तो अब इस प्रकरण पर कोई कार्यवाही नहीं होगी … ये नमूना है मात्र ऐसे अवैध कनेक्शन की संख्या दर्जनों में है।