
उन्नाव। कस्बा गंजमुरादाबाद में एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली का बिल वसूली करने गई टीम पर एक बकायेदार ने गाली गलौज कर मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। अवर अभियंता, तीन लाइन मैन व मीटर रीडर ने सामूहिक रूप से पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बताते चले कि अवर अभियंता 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र गंजमुरादाबाद संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बांगरमऊ पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि, उच्च अधिकारियों के निर्देशन में चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली बिल बकायेदारों से वसूली के लिए मंगलवार को एक टीम कस्बा गंजमुरादाबाद के मोहल्ला टेढ़ी बाजार में अभियान चला रही थी… उसी वक्त मोहल्ला के ही सलमान, पुत्र-हुसैन बक्स हाथ में ईंट लेकर बिजली विभाग की टीम पर हमलावर हो गया और गाली गलौज कर जानमाल की धमकी देते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करने लगें। इस दौरान टीम के सदस्य पुत्तीलाल, पट्टेलाल, सूर्यांश तीन लाइनमैन व मीटर रीडर जयचंद ने भी अपने साथ घटित घटना के प्रति दिए गए तहरीर में सामूहिक रूप से सहमति दी गई।
इस मामले में बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि तहरीर मिली है… मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएंगी।