
लखनऊ। उत्तर पदेश में प्रथम बार लखनऊ में “डिस्ट्रीब्यूशन यूटीलिटी मीट-2024” का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के शहरी विकास व ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया। मीट में ऊर्जा क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकी, व्यापार माडल, वितरण ग्रिड, 10 मिलियन रूफटाप, पीवी सिस्टम के प्रबंधन आदि पर चर्चा हुई।
बताते चले कि डिस्ट्रीब्यूशन यूटीलिटी मीट-2024 एक वृहद आयोजन होता है।जिसमें अलावा विद्युत वितरण के क्षेत्र में काम कर रही प्रमुख संस्थाओं जैसे आरईसी, पीएफसी, नेशनल स्मार्ट ग्रिड फोरम तथा पावर ग्रिड के प्रतिनिधि भी भाग लेंते है। इससे पूर्व यह मीट बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई व भुवनेश्वर शहर के साथ ही केरल राज्य में हुआ था।
यह कांफ्रेंस ऑफ पावर डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी फॉर कॉलबोरटिव ग्रोथ विद्युत क्षेत्र में एक नया दृष्टिकोण लाता है, जो हमें नवाचार और संधारणीय ऊर्जा समाधानों के भविष्य की ओर ले जाता है। डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट 2024 एक अनूठा मंच है जो उपयोगिताओं के वरिष्ठ प्रबंधन को एक छत के नीचे एकजुट करता है, सार्थक बातचीत और विकास को बढ़ावा देता है।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर, अध्यक्ष पावर कॉरपोरेशन कॉरपोरेशन आशीष गोयल, प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सहित केंद्र सरकार के ऊर्जा सेक्टर के अधिकारी, राज्य नियामक आयोगों के अध्यक्ष व सदस्य के साथ ही विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक उपस्थित थे।