
132/33 केवी पॉवर हाउस करमौता से 33/11 केवीए उपकेंद्र को जोड़ने के लिए एसएस लाइन का निर्माण किया गया था। उनका कहना है कि भांटी (बनहरा) से डकिनगंज के बीच 33 केवीए का तार अज्ञात चोरों ने काट लिया है। इलाके के लोगों का कहना है कि उक्त लाइन को खींचे जाने का कुछ गांवों के लोगों ने विरोध कर दिया।
सिकन्दरपुर। पॉवर हाउस से उप केंद्र को जोड़ने के लिए लगाये गये तार चोरी हो गये है। इस मामले में बिजली विभाग के अवर अभियन्ता ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
विद्युत माध्यमिक खंड आजमगढ़ के अवर अभियंता आशीष कुमार मिश्र ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि 132/33 केवी पॉवर हाउस करमौता से 33/11 केवीए उपकेंद्र को जोड़ने के लिए एसएस लाइन का निर्माण किया गया था। उनका कहना है कि भांटी (बनहरा) से डकिनगंज के बीच 33 केवीए का तार अज्ञात चोरों ने काट लिया है।
इलाके के लोगों का कहना है कि उक्त लाइन को खींचे जाने का कुछ गांवों के लोगों ने विरोध कर दिया। इसके बाद बिजली विभाग की ओर से हाइटेंशन तार को एकइल के पास किसी अन्य लाइन में जोड़ दिया गया। इसके बाद पहले से खींची गयी लाइन बेकार हो गयी जिसको चोरों ने निशाना बना दिया। इलाकाई लोगों का कहना है कि चोर करीब चार से पांच किमी लम्बा तार काट ले गये है जिसकी कीमत लाखों में हो सकती है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।