
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम अन्तगर्त जनपद मेरठ में विघुत आपूर्ति को और वेहतर बनाने के उद्देश्य से आगामी 15 नवंबर से बिजली आपूर्ति के प्रशासनिक ढांचे का पुनर्गठन किया जा रहा है, जिसके अनुपालन में विनोद कुमार वर्मा को नगरीय वितरण खंड साउथ का अधिशासी अभियंता बनाया गया है, जबकि विपिन कुमार सिंह को नगरीय वितरण खंड नार्थ का अधिशासी अभियंता नियुक्त किया गया है। वहीं अधिशासी अभियंता अमित कुमार पाल को नगरीय वितरण खंड के 33 केवी सबस्टेशन और लाइनों के संचालन और अनुरक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। अधिशासी अभियंता रोहित कनौजिया को जनसंपर्क, रेड, कोर्ट केस का प्रभार दिया गया है।
इसके साथ ही नेहा चौधरी को विद्युत वितरण खंड वाणिज्य प्रथम रंगोली का अधिशासी अभियंता बनाया गया है, जिन पर 10 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं की बिलिंग, नए कनेक्शन, भार वृद्धि की जिम्मेदारी उन पर होगी।
वाणिज्य खंड द्वतीय की कमान अधिशासी अभियंता महेश कुमार को दी गई है, जिन पर 10 किलोवाट से अधिक के उपभोक्ताओं की बिलिग, एमआरआइ, कैश काउंटर का संचालन, बिजली चोरी पर अंकुश की जिम्मेदारी होगी।