फतेहपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में हाईटेंशन लाइन नीचे रहने के कारण एक बार फिर एक किसान की मौत की सूचना प्राप्त हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्लग-चारा लेकर घर जाते समय 11 हजार बिजली के तार के चपेट में आने से युवक झुलसा जिला अस्पताल में इलाज दौरान मौत फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण युवा किसान की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण युवा किसान की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
बताते चले कि बिजली उपकेन्द्र असोथर के गाजीपुर फीडर में बेसडी को जाने वाली 11 हजार हाईटेंशन लाइन का तार जमीन से सिर्फ छः पॉच फुट से भी नीचे गुजर रही थी। शुक्रवार सुबह 9 बजे 22 वर्षीय किसान अंकित यादव अपने खेतों में चारा काटने गया था। घास का बोझ सर में रखकर घर जा रहा था, तभी अंकित का हाथ हाईटेंशन लाइन में छू गया।
आसपास मौजूद लोग घायल अंकित को घर ले गए। परिजनों ने निजी वाहन से सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसा से माता सुमित्रा देवी, पत्नी रीता देवी, भाई रामू, राजू का रो रोकर बुरा हाल है।
मृतक के पिता हरिओम यादव ने बताया कि अंकित की चार साल पहले रहिमापुर मिचकी में शादी हुई थी। एक साल का नौनिहाल लड़का बबलू है। मृतक अंकित यादव के चचेरे भाई रामप्रताप ने असोथर थाने में तहरीर देकर बिजली विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
रामप्रताप का कहना है कि उपकेंद्र असोथर में कई बार शिकायत करके तार बदलकर ऊंचाई पर बांधने की मांग की गई थी। लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।