
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एंटी करप्शन टीम ने कनेक्शन लगवाने के लिए 10 हजार की रिश्वत लेते हुए अवर अभियंता को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बड़गांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने विद्युत विभाग में तैनात अवर अभियंता सुमित कुमार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अवर अभियंता सुमित कुमार के खिलाफ बड़गांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने यह रिश्वत विद्युत कनेक्शन लगवाने के नाम पर मांगी थी।
थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव जड़ौदा पांडा निवासी निपण उर्फ कमल पुत्र राजबल त्यागी को अपने बोर में विद्युत कनेक्शन लेना था। उसके लिए उसने विद्युत उपकेंद्र जड़ौदा पांडा में तैनात अवर अभियंता सुमित कुमार से संपर्क किया।
सुमित कुमार के मुताबिक, उससे अवर अभियंता ने 10 हजार रुपये की मांग की। जिसकी शिकायत उसने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की सहारनपुर शाखा में की थी।
शाखा प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने शिकायत के बारे में मेरठ कार्यालय को अवगत कराया और अवर अभियंता सुमित कुमार को रंगे हाथ पकड़ने की योजना तैयार की गई। सहारनपुर इकाई के प्रभारी यशपाल ठाकुर, निरीक्षक सुभाष चंद, उप निरीक्षक बिजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में टीम अवर अभियंता सुमित कुमार को पकड़ने के लिए जड़ौदा पांडा बिजली घर के लिए रवाना हुई थी।