
लखनऊ। भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात भी राजधानी के कई सबस्टेशनों में फॉल्ट हुए। प्रदेश में छोटे-बड़े 300 से अधिक ओवरलोड ट्रांसफार्मरों में फॉल्ट हुए, तो कहीं केबल जल गए, जिससे करीब ढाई लाख घरों की बिजली आठ घंटे तक बाधित रही। बता दें एक बड़े ट्रांसफार्मर से करीब 500 घरों को कनेक्शन दिया जाता है। इसके अलावा कई इलाकों में शटडाउन लेकर काम भी कराया गया। इस वजह से भी बिजली कटौती रही।
उत्तर प्रदेश सरकार लगातार बिजनेस प्लान के तहत मौजूदा ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर की क्षमता वृद्धि कर विधुत आपूर्ति सुधारने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज शिवपुरी उपकेन्द्र, चिनहट में भी ओवरलोडेड 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मर का पावर परिवर्तक की क्षमता वृद्धि कर 10 एमवीए पावर परिवर्तक लगाए जाने का कार्य किया जाएगा। यह ट्रांसफॉर्मर बिजनेस प्लान-2023-24 में प्रस्तावित है।