
लखनऊ। अभी प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप चल रहा है, गर्मी में आमजन को परेशानी न हो, इसके लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अधीनस्थ मुख्य अभियंता वितरण लेसा ट्रांस गोमती इंजीनियर सुनील कपूर गोमती नगर स्थित विश्वास खण्ड उपकेंद्र में विद्युत व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों से कहा कि उपभोक्ताओं को इस गर्मी मे परेशानी न हो, इसके लिए कहीं पर भी अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए, जहां पर भी विद्युत आपूर्ति संबंधी व्यवधान उत्पन्न हो, उसका शीघ्र निराकरण करें। ट्रांसफार्मर के जलने, विद्युत तार टूटने, लो वोल्टेज, ट्रिपिंग आदि समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए। सभी उपकेंद्र में पर्याप्त ट्राली ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर भीषण गर्मी में शीघ्र ही आपूर्ति बहाल की जा सके।
इसके साथ ही जहां पर भी ओवरलोडिंग की समस्या है उसकी नियमित जांच की जाय, जिससे ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके। खराब ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलें, जहां पर आवश्यक हो ट्राली ट्रांसफार्मर की भी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि बरसात में अधिकांशतः खम्बों, लटकते तारों, ट्रांसफार्मर और उसकी सुरक्षा जाली, बाक्सों में करंट उतरने का खतरा होता है। जिससे अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इसके लिए सभी अधिकारी अपने क्षेत्रां में ऐसे उपकरणों में करंट उतरने की जांच कराएं तथा उसको तत्काल ठीक कराएं। साथ ही लोगों को ऐसे उपकरणों से दूर रहने के लिए जागरूक भी करें। उन्होंने लो-वोल्टेज एवं ट्रिपिंग की समस्या का समाधान करने तथा अचानक से आने वाले हाई-वोल्टेज को भी नियंत्रित करने का प्रयास करें, जिससे कि उपभोक्ताओं को नुकसान न हो सके।
मुख्य अभियंता वितरण लेसा ट्रांस गोमती सुनील कपूर ने साखतौर पर उपस्थित अधिकारीयों को विद्युत कर्मियों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए की गयी व्यवस्था का पूर्णतया पालन करने तथा विद्युत फाल्ट व लाइन पर कार्य करने वाले कर्मियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने को भी कहा। उपभोक्ताओं से बिजली के संयमपूर्ण उपयोग, बिजली के संरक्षण एवं बचत में सहयोग के साथ समय से बिलों के भुगतान का आग्रह किया।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता वितरण लेसा ट्रांस गोमती सुनील कपूर ने कहा विद्युत की पीक डिमांड किस समय है, इस बात का ध्यान रखते हुए यह सुनिश्चित करें कि कहीं उनके क्षेत्र में अनधिकृत तरीके से तो विद्युत उपयोग नहीं हो रही है। विद्युत चोरी रोकने के लिए रेन्डम चेकिंग चलाएं।
इस अवसर पर विद्युत नगरीय मंडल (गोमती नगर) के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर आशीष सिंहा, विद्युत नगरीय मंडल (इंदिरा नगर) के अधीक्षण अभियंता पद पर इंजीनियर यदुराम नाथ, अधिशासी अभियंता गोमतीनगर इंजीनियर धीरज यादव, अधिशासी अभियंता टेस्ट इंजीनियर पवन वर्मा, विश्वास खंड उप केंद्र, गोमती नगर इंजीनियर उमेश कुमार,विद्युत परीक्षणशाला (गोमती नगर) सहायक अभियंता इंजीनियर शुभम सिंह व अवर अभियंता विश्वास खंड इंजीनियर प्रभा शंकर उपस्थित रहे।