
बरेली। सोमवार रात आपूर्ति ठप होने पर हरूनगला बिजली उपकेंद्र पर सोमवार रात उपभोक्ताओं ने हंगामा कर दिया। नशे की हालत में एक उपभोक्ता ने एसएसओ समेत अन्य कर्मचारियों से अभद्रता की। सूचना पर डायल- 112 पहुंची, लेकिन उससे पहले ही हंगामा करने वाले भाग गए।
बंच केबल जलने के कारण हरूनगला उपकेंद्र से जुड़े कई मोहल्लों में सोमवार रात आपूर्ति ठप हो गई थी। आपूर्ति शुरू करने की मांग लेकर कई उपभोक्ता उपकेंद्र पहुंचे। उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। नशे की हालत में एक उपभोक्ता ने चमन नाम के कर्मचारी से अभद्रता की। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एसएसओ अमर सिंह भी आ गए।
उन्होंने उपभोक्ता को बताया कि बंच केबल को बदला जा रहा है, जल्द आपूर्ति सुचारू हो जाएगी। उपभोक्ता उनके साथ भी अभद्रता करने लगा। कर्मचारियों ने इसके बाद यूपी 112 को बुला लिया। अवर अभियन्ता इंजीनियर राहुल श्रीवास्तव के अनुसार एक व्यक्ति नशे की हालत में था। हंगामे जैसी कोई बात नहीं है।