
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के रूट को चमकाने के लिए लगातार कल की तरह आज भी युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। रोड शो के रूट पर तारों को मकड़जाल था। केस्को ने आनन-फानन में सभी तारों को काट डाला। इसमें किसी की फोन लाइन थी तो किसी की ब्रॉडबैंड केबिल।
घरों की बिजली आ जा रही थी, जिसके कारण लोग बिजली-पानी के लिए तरसते रहे। इंटरनेट सेवा ठप होने से बैंकों का कामकाज भी प्रभावित रहा।
इसके अलावा पोलों से गुजर रहे बिजली के केबल भी काटकर एबीसी केबल डाले गए। पेड़ों की छंटाई, पोलों से लटक रहे तारों के जाल काटकर हटाने के साथ ही स्ट्रीट लाइटें चमकाई गई। दुकानदारों का कहना था कि जो काम 10 साल में नहीं हुआ, वह चार दिन में होता नजर आ रहा है।
तैयारियों और लाइट न आने की वजह से पूरे दिन व्यापारियों का व्यापार प्रभावित रहा। वाई-फाई की केबिल तक काट डाली। खंभे पर लगे सभी तारों को काट डाला। डिश तक नहीं आ रही है। वहीं देर रात तक जेनरेटर चलते रहे। केस्को एबीसी लाइन डालने के लिए खंभे भी लगवा रहा है।