मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की घोर लापरवाही ने एक और जान ले ली। खेत में खराब पड़ी बिजली लाइन ठीक करते समय करंट की चपेट में आकर संविदा लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि लाइनमैन ने काम शुरू करने से पहले विधिवत शटडाउन लिया था, इसके बावजूद लाइन में अचानक करंट दौड़ गया।

मृतक की पहचान दीपक पुत्र मदन लाल, निवासी फुगाना गांव के रूप में हुई है। दीपक फुगाना बिजलीघर पर संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात था। बुधवार सुबह वह खेत में खराब पड़ी विद्युत लाइन को दुरुस्त करने पहुंचा था। शटडाउन मिलने के बाद जैसे ही वह खंभे पर चढ़ा, अचानक लाइन में करंट आ गया और उसे जोरदार झटका लगा। संतुलन बिगड़ने से दीपक खंभे से नीचे गिर पड़ा।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों और साथियों ने आनन-फानन में दीपक को शामली जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
💥 विभागीय लापरवाही का आरोप, अधिकारी नदारद
इस गंभीर हादसे के बाद भी बिजली विभाग का कोई अधिकारी न तो मौके पर पहुंचा और न ही पीड़ित परिवार से मिलने की जरूरत समझी। इससे ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर विभागीय अधिकारी समय पर निगरानी रखते तो यह हादसा टल सकता था।
⚠ पिता की भी करंट से हुई थी मौत
ग्राम प्रधान जितेंद्र मलिक ने बताया कि दीपक के पिता मदन लाल की मौत भी पहले करंट लगने से हुई थी। पिता की मौत के बाद दीपक को संविदा पर नौकरी दी गई थी। अब परिवार पर फिर वही बिजली विभाग की लापरवाही भारी पड़ गई।

😢 उजड़ गया परिवार
दीपक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
❗ सवालों के घेरे में बिजली विभाग
- शटडाउन के बाद लाइन में करंट कैसे आया?
- किसकी लापरवाही से गई एक और जान?
- संविदाकर्मियों की सुरक्षा के लिए विभाग क्या कर रहा है?
UPPCL MEDIA मांग करता है कि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को मुआवजा व स्थायी नौकरी दी जाए।








