बिना अभियंता के फर्जी चेकिंग का खेल! पश्चिमांचल बिजली विभाग में मनमानी और उत्पीड़न के आरोप

मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ के अंतर्गत फर्जी चेकिंग का एक गंभीर मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता सचिन कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक एवं निगम के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि प्रवर्तन दल की टीम ने बिना संबंधित अभियंता (JE) को साथ लिए फर्जी चेकिंग की कार्रवाई की, जिसमें अभियंता की जानकारी के बिना अवैध वसूली भी की गई।

पत्र के अनुसार, यह चेकिंग रात के 3:30 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक की गई बताई गई — जबकि अभियंता उस समय कार्यालयीन कार्य में व्यस्त थे। इतना ही नहीं, चेकिंग रिपोर्ट में समय सुबह 5:00 बजे लिखा गया, जबकि अभियंता के अनुसार उस समय वे ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे।

सचिन कुमार ने बताया कि उन्होंने बार-बार प्रवर्तन टीम के SI आनंदपाल सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने न तो उन्हें साथ लिया और न ही कोई सूचना दी। आरोप है कि इस पूरी कार्रवाई का उद्देश्य अभियंता को झूठे आरोपों में फंसाना और मानसिक उत्पीड़न करना था।

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि SI आनंदपाल सिंह द्वारा पूर्व में भी कई बार गलत व्यवहार और मनमानी की गई है। यहां तक कि उन्होंने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए बार-बार बिना अभियंता की उपस्थिति में चेकिंग की है।

प्रार्थी ने कहा है —

> “हम बिना JE के कोई चेकिंग नहीं कर सकते, परंतु SI आनंदपाल बार-बार हमें दरकिनार कर मनमानी करते हैं। यह उत्पीड़न की पराकाष्ठा है।”

पत्र में यह भी बताया गया है कि JE ने अवैध वसूली या किसी गलत गतिविधि में भाग नहीं लिया, फिर भी उन्हें फर्जी चेकिंग के नाम पर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

सचिन कुमार ने मांग की है कि
इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर SI आनंदपाल सिंह के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे फर्जी और उत्पीड़क कार्यों पर रोक लग सके।

अगर आरोप सही हैं, तो यह मामला विभाग के अंदर की गंभीर प्रशासनिक लापरवाही और शक्ति के दुरुपयोग का उदाहरण है। बिना अभियंता की उपस्थिति में की गई “रात की फर्जी चेकिंग” ने न सिर्फ विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, बल्कि ईमानदार अधिकारियों की सुरक्षा पर भी प्रश्न खड़ा कर दिया है.-UPPCL मीडिया 

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    ⚡ मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग के नोटिस से टूटी जिंदगी — 30 हजार के बकाया बिल ने ली युवक की जान! ⚡

    अहम सवाल कि क्या विभाग गरीब उपभोक्ताओं से पैसा वसूलेगा या उनकी लाशों की गिनती करेगा? मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग की कार्रवाई ने एक परिवार को…

    ⚡ झाँसी में बिजली विभाग की घोर लापरवाही से बड़ा हादसा — करंट लगने से युवक गंभीर, CCTV में कैद हुई घटना!

    ⚡ झाँसी में करंट का कहर! 📹 CCTV में कैद हुई पूरी घटना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल! झाँसी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार में रविवार को बिजली विभाग…

    बिजली कर्मचारियों से युवक ने की बदसलूकी: लाइन काटने पर विवाद, 15 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं

    बिजली कर्मचारियों से युवक ने की बदसलूकी: लाइन काटने पर विवाद, 15 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं

    📰 झांसी ब्रेकिंग: खेलते समय करंट की चपेट में आए दो मासूम, दोनों सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

    📰 झांसी ब्रेकिंग: खेलते समय करंट की चपेट में आए दो मासूम, दोनों सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

    राज स्वीट्स पर बिजली चोरी का भंडाफोड़: बायपास वायरिंग में फंसा होटल मालिक

    राज स्वीट्स पर बिजली चोरी का भंडाफोड़: बायपास वायरिंग में फंसा होटल मालिक

    राजेंद्र नगर पावर हाउस में वसूली का आरोप: रानीगंज के व्यापारी से जेई ने लिए 40 हजार रुपए

    राजेंद्र नगर पावर हाउस में वसूली का आरोप: रानीगंज के व्यापारी से जेई ने लिए 40 हजार रुपए

    सोलर कनेक्शन पर छापा! मीटर टेंपरिंग का पर्दाफाश — कॉपर वायर बरामद, मुकदमा दर्ज की तैयारी! ⚡

    सोलर कनेक्शन पर छापा! मीटर टेंपरिंग का पर्दाफाश — कॉपर वायर बरामद, मुकदमा दर्ज की तैयारी! ⚡

    लखनऊ से बड़ी खबर : यूपीपीसीएल पर गंभीर सवाल — कोर्ट में केस लंबित, फिर भी जबरिया वसूली!

    लखनऊ से बड़ी खबर : यूपीपीसीएल पर गंभीर सवाल — कोर्ट में केस लंबित, फिर भी जबरिया वसूली!
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights