प्रबन्ध निदेशक का आदेश धरा रह गया, मुख्य अभियंता ने किया उल्टा ट्रांसफर – बिजली विभाग में तबादलों का खेल जारी

वाराणसी। बिजली विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर जारी खेल अब खुलकर सामने आ रहा है। पूर्वांचल-डिस्कॉम के वाराणसी जोन के मुख्य अभियंता कार्यालय से नियमों को दरकिनार कर किए गए तबादलों ने विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खास बात यह है कि इनमें प्रबन्ध निदेशक के आदेश को भी नजरअंदाज किया गया।

ताज़ा मामला कार्यकारी सहायक विजय शंकर का है। प्रबन्ध निदेशक विद्याभूषण ने 30 जून को उनका तबादला आज़मगढ़ जोन के मुख्य अभियंता कार्यालय में किया था। आदेशानुसार उन्होंने मऊ खंड में कार्यभार भी संभाल लिया। लेकिन 30 जुलाई को वाराणसी जोन के मुख्य अभियंता अनूप कुमार वर्मा ने विजय शंकर को वापस वाराणसी के नगरीय विद्युत वितरण मंडल-प्रथम में तैनात कर दिया। आदेश में वर्तमान तैनाती कॉलम में भी उनकी तैनाती “वाराणसी” ही अंकित की गई, मानो प्रबन्ध निदेशक का आदेश कभी हुआ ही न हो।

यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मुख्य अभियंता स्तर से एक कार्यकारी सहायक का गलत स्थानांतरण हो चुका है, जिसके लिए दो कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराकर गाज़ीपुर भेज दिया गया था।

संविदा कर्मचारियों के वेतन पर भी सख्ती

इसी बीच संविदा कर्मचारियों के वेतन भुगतान में लापरवाही का मामला निदेशक स्तर तक पहुंच गया है। निदेशक ने वाराणसी, गोरखपुर, मिर्जापुर, बस्ती, आज़मगढ़ और प्रयागराज जोन के एक्सईएन को चेतावनी पत्र जारी करते हुए साफ निर्देश दिया है—
यदि संविदा कर्मियों का वेतन समय पर नहीं मिला तो एक्सईएन का खुद का वेतन रोक दिया जाएगा। नियम के मुताबिक सभी संविदा कर्मियों, कंप्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षा प्रहरी और अनुसेवक का वेतन हर महीने की 7 तारीख तक देना अनिवार्य है, और इसके लिए कार्यदायी संस्था के कागजात 24 तारीख तक ईआरपी पर अपलोड करने होंगे।

प्रबंध निदेशक का साफ बयान

प्रबन्ध निदेशक विद्याभूषण ने कहा—

“किसी को मेरा आदेश रद्द करने का अधिकार नहीं। मामला गंभीर है, मुख्य अभियंता से पूछताछ होगी।” कार्यकारी सहायक मऊ में कार्यरत है। उसका ट्रांसफर गलती से हुआ था, जिसे निरस्त कर दिया गया है। ट्रांसफर सूची मुख्य अभियंता के पास पहुंचनी नहीं चाहिए थी। मुख्य अभियंता से पूछताछ का आदेश दिया गया है।”

cropped-UPPCL.png
  • UPPCL Media

    UPPCL Media

    सर्वप्रथम आप का यूपीपीसीएल मीडिया में स्वागत है.... बहुत बार बिजली उपभोक्ताओं को कई परेशानियां आती है. ऐसे में बार-बार बोलने एवं निवेदन करने के बाद भी उस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है, ऐसे स्थिति में हम बिजली विभाग की शिकायत कर सकते है. जैसे-बिजली बिल संबंधी शिकायत, नई कनेक्शन संबंधी शिकायत, कनेक्शन परिवर्तन संबंधी शिकायत या मीटर संबंधी शिकायत, आपको इलेक्ट्रिसिटी से सम्बंधित कोई भी परेशानी आ रही और उसका निराकरण बिजली विभाग नहीं कर रहा हो तब उसकी शिकायत आप कर सकते है. बिजली उपभोक्ताओं को अगर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, बिल या इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या आती है और आवेदन करने के बाद भी निराकरण नहीं किया जाता है या सर्विस खराब है तब आप उसकी शिकायत कर सकते है. इसके लिए आपको हमारे हेल्पलाइन नंबर 8400041490 पर आपको शिकायत करने की सुविधा दी गई है.... जय हिन्द! जय भारत!!

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    65 उपभोक्ताओं पर 10 केवीए का बोझ, 16 दिन से अंधेरे में बगाही — बिजली विभाग सोया, ट्रांसफार्मर बदले का इंतज़ार

    हरिहरगंज पावर हाउस क्षेत्र में बिजली संकट: 16 दिन से अंधेरे में बगाही ग्रामसभा, ट्रांसफार्मर बदले का इंतज़ार बलरामपुर। हरिहरगंज पावर हाउस अंतर्गत बगाही ग्रामसभा के उपभोक्ता पिछले 16 दिनों…

    मिल्कीपुर में बिजली संकटः ट्रांसफार्मर खराब, सिंचाई ठप, ग्रामीण बेहाल

    अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के खड़भड़िया उपकेंद्र के बसवार कलां फीडर पर स्थित कटहर दूबे गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली संकट गहराता जा रहा है। बसवार खुर्द, पूरे शिवबक्श,…

    ⚡सीएससी काउंटर पर चहेते की ताजपोशी: आदेश की उड़ाई धज्जियाँ, संविदा कर्मी की गुंडागर्दी से हटाया गया पूर्व संचालक

    ⚡सीएससी काउंटर पर चहेते की ताजपोशी: आदेश की उड़ाई धज्जियाँ, संविदा कर्मी की गुंडागर्दी से हटाया गया पूर्व संचालक

    गंजडुंडवारा में 8 लाख की बिजली केबल चोरी! ठेकेदार हक्का-बक्का, लोगों में दहशत

    गंजडुंडवारा में 8 लाख की बिजली केबल चोरी! ठेकेदार हक्का-बक्का, लोगों में दहशत

    ⚡ बिजली विभाग की घोर लापरवाही! खुले ट्रांसफॉर्मर से चिपककर मासूम की दर्दनाक मौत

    बिजली कर्मियों पर हमला: महिला-बच्चों समेत पूरे परिवार ने घेरा, ईंटों से पीटा, FIR दर्ज

    बिजली कर्मियों पर हमला: महिला-बच्चों समेत पूरे परिवार ने घेरा, ईंटों से पीटा, FIR दर्ज

    🔌 “स्मार्ट मीटर अपडेट” के नाम पर बड़ा UPI स्कैम – 91 हजार की लूट!

    🔌 “स्मार्ट मीटर अपडेट” के नाम पर बड़ा UPI स्कैम – 91 हजार की लूट!

    🟥 भ्रष्टाचार पर अभयदान: जब इंजीनियर नहीं, पत्रकार बना पावर ब्रोकऱ!

    🟥 भ्रष्टाचार पर अभयदान: जब इंजीनियर नहीं, पत्रकार बना पावर ब्रोकऱ!
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA