
अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के खड़भड़िया उपकेंद्र के बसवार कलां फीडर पर स्थित कटहर दूबे गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली संकट गहराता जा रहा है। बसवार खुर्द, पूरे शिवबक्श, कटहर दूबे समेत कई गांव अंधेरे में डूब गए हैं।
एक दर्जन से ज्यादा निजी नलकूप ठप होने से फसलों की सिंचाई रुक गई है। उमस भरी गर्मी में ग्रामीण रातें जागकर गुजारने को मजबूर हैं। ग्रामवासी अवधेश दूबे का कहना है कि कम क्षमता वाला ट्रांसफार्मर इस संकट की जड़ है। सुभाष चन्द्र दूबे ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा—”गर्मी में बिना बिजली जीना मुश्किल हो गया है।”
विंध्या प्रसाद दूबे ने चेतावनी दी कि सिंचाई रुकने से पैदावार पर बुरा असर पड़ेगा। वहीं देवकुमार दूबे, कृष्णा प्रसाद दूबे, डा. ओमप्रकाश मिश्र और सुरेश कुमार दूबे समेत ग्रामीणों ने मांग की कि तत्काल अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाए।
अवर अभियंता से संपर्क की कोशिश नाकाम रही—फोन रिसीव नहीं हुआ। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई कर बिजली बहाल करने की गुहार लगाई है।