
चंदौली। धानपुरा ब्लॉक के पगही गांव में 10 दिनों से जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया, जिससे पूरा गांव घुप्प अंधेरे में है। त्यौहार भी बिना रोशनी के बीत गए और बिजली विभाग के अफसरों ने अघ्यक्ष -पावर कारपोरेशन एवं जिलाधिकारी के स्पष्ट आदेश- “24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदला जाए” – को ठेंगा दिखा दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पगही के लिए आने वाला ट्रांसफार्मर अन्य गांवों में फिट कर दिया जाता है। अब हाल यह है कि केरोसिन भी खत्म हो चुका है और बारिश के मौसम में जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बढ़ गया है, जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
गांव के पूर्व प्रधान राम यादव समेत काशीनाथ यादव, रवि, मनु, सोनू यादव, नत्थू यादव, अशोक राम और छोटू यादव ने विरोध जताते हुए जिलाधिकारी से तुरंत ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।