
रिपोर्ट: सिकंदर | मड़ियाहूं, जौनपुर
मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के कादीपुर दरगाह में ग्रामीण जान हथेली पर रखकर बिजली का उपयोग करने को मजबूर हैं। यहां बांस की बल्लियों के सहारे बिजली की तारें खींचकर घरों तक पहुंचाई जा रही हैं, जिससे जानमाल को गंभीर खतरा बना हुआ है।
⚡ जान जोखिम में डाल रहे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में उचित बिजली कनेक्शन न होने के कारण वे वर्षों से बांस की बल्लियों पर तारें लटकाकर बिजली घरों तक ला रहे हैं। इसी तरह की स्थिति गाजीपुर दरगाह क्षेत्र में भी देखने को मिलती है।
🌧️ बारिश में खतरा और बढ़ा
मानसून के दौरान यह समस्या और भयावह रूप ले लेती है। बांस और पानी की उपस्थिति करंट के खतरे को कई गुना बढ़ा देती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस असुरक्षित व्यवस्था के कारण क्षेत्र में पहले भी करंट लगने से कई घटनाएं हो चुकी हैं।
⚠️ बिजली विभाग की लापरवाही
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विभाग की ओर से न तो स्थायी पोल लगाए जा रहे हैं, न ही तारों को सुरक्षित तरीके से व्यवस्थित किया जा रहा है।
🙏 प्रशासन से अपील
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में जल्द से जल्द सुरक्षित और नियमित बिजली कनेक्शन की व्यवस्था की जाए, ताकि हादसों से बचा जा सके।