लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग की लापरवाही अब जानलेवा बनती जा रही है। फूलबाग के शंकर कॉलोनी में खेलने गया एक मासूम बच्चा फहद, ट्रांसफॉर्मर से चिपक गया। वो क्रिकेट खेलते हुए बॉल उठाने गया था। ट्रांसफॉर्मर का गेट खुला था, और हादसा यहीं हो गया। अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन ज़िंदगी नहीं बचाई जा सकी।
🚨 पहले की गई थीं कई शिकायतें, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बिजली विभाग (लेसा) को ट्रांसफॉर्मर की खतरनाक स्थिति की कई बार सूचना दी गई थी। लेकिन कभी न कोई मरम्मत हुई, न कोई गेट लगाया गया। आखिरकार विभाग की यही लापरवाही एक मासूम की मौत का कारण बन गई।

⚠️ क्या गलती थी उस मासूम की?
जो खेल के मैदान में गया और मौत के कुएं में समा गया!
स्थानीय लोगों ने पहले ही कई बार बिजली विभाग को चेताया था कि ट्रांसफॉर्मर पार्क में खुला पड़ा है, बच्चे खेलते हैं – गेट बंद करवाइए!
पर विभाग सोता रहा – और नतीजा? एक परिवार उजड़ गया।
🗣️ फहद के चाचा मोहम्मद रईस कहते हैं:
“कितनी बार विभाग से बोले कि बच्चे यहां खेलते हैं, खतरा है – पर किसी ने एक बार आकर देखने की ज़हमत नहीं उठाई।”
फहद के पिता विदेश (सऊदी अरब) में काम करते हैं। वीडियो कॉल पर बेटे का चेहरा दिखाया गया… ये पल कोई बाप कभी नहीं देखना चाहेगा।
👁️🗨️ प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
बच्चे के साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने बताया कि बॉल ट्रांसफॉर्मर की तरफ चली गई थी। जैसे ही फहद उसे लेने गया, करंट लगते ही वह उसमें चिपक गया। स्थानीय लोगों ने दौड़कर किसी तरह उसे अलग किया और अस्पताल पहुँचाया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
😡 जनता में फूटा गुस्सा, लेसा पर उठे सवाल
हादसे के बाद कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश है। लोगों ने जमकर लेसा के खिलाफ नारेबाज़ी की और मांग की कि जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। कॉलोनी के एक निवासी ने कहा —
“हमने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार एक मासूम की जान चली गई। क्या यही प्रशासनिक संवेदनशीलता है?”
📌 तीखे सवाल — जवाब कौन देगा?
-
खुले ट्रांसफॉर्मर को बंद क्यों नहीं किया गया?
-
बार-बार शिकायत के बावजूद कोई संज्ञान क्यों नहीं लिया गया?
-
अब जब एक मासूम की जान गई, तब क्या विभाग जागेगा?
➡️ यूपीपीसीएल व ऊर्जा विभाग को अब जवाब देना होगा। क्या किसी की जान जाने के बाद ही तंत्र हरकत में आएगा? 📸 यूपीपीसीएल मीडिया इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहा है। पीड़ित परिवार को न्याय और दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए।
📢 “UPPCL MEDIA” मांग करता है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर हत्या जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
📍 रिपोर्ट: यूपीपीसीएल मीडिया ब्यूरो, लखनऊ
#UPPCLMedia #बिजलीविभाग_की_लापरवाही #LESA #लखनऊ_हादसा #फहद_को_न्याय #TransformerDeath #UPNews #तीखी_रिपोर्ट #UPPCLMedia #बिजली_विभाग_की_लापरवाही #फहद_को_न्याय_मिले #TransformerHorror #UPPowerCrisis







