“लखनऊ में एक बार फिर बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हुआ जानलेवा हमला… महिला-बच्चों समेत पूरे परिवार ने टीम को घेरकर की बर्बर पिटाई…!”
📍 लोकेशन – बीबीडी थाना, लखनऊ
विद्युत उपकेंद्र लौलाई से निकली टीम जैसे ही बकायेदार उपभोक्ता के घर पहुंची, माहौल अचानक हिंसक हो गया।
लखनऊ में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बिजली विभाग की टीम बकायेदार के घर कनेक्शन काटने पहुंची और उन पर हमला कर दिया गया। घटना बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित अमेटी ग्रीन, हासेमऊ की है, जहां एक उपभोक्ता के ₹10,023 बकाया पर विभागीय टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी।
जैसे ही टेक्नीशियन विभांशु कुमार सिंह और लाइनमैन विपिन द्विवेदी ने मीटर पर कार्रवाई शुरू की, उपभोक्ता सुशील ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर विभांशु पर हमला बोल दिया।
पीड़ित के अनुसार, सुशील ने छाती पर नाखूनों से नोचा, पीठ पर ईंटों से हमला किया, और गाली-गलौज के साथ गंभीर धमकी भी दी।
FIR और विभागीय प्रतिक्रिया:
घटना की सूचना बीबीडी थाने को दी गई। विभांशु की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है। इस हमले के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में भारी नाराज़गी है। कर्मचारियों का कहना है कि बकाया वसूली जैसी सामान्य कार्रवाई के दौरान अब जान का खतरा बना रहता है।
🧾 केस डिटेल्स
➡️ उपभोक्ता अमित कुमार के नाम पर था ₹10,023 का बकाया
➡️ टीम में थे: टेक्नीशियन विभांशु कुमार सिंह और लाइनमैन विपिन द्विवेदी
➡️ जैसे ही मीटर पर कार्यवाही शुरू हुई, सुशील ने अपनी पत्नी और बच्चों संग विभांशु पर जानलेवा हमला कर दिया।
🧱 हमले का तरीका – अमानवीय!
🔸 नाखूनों से छाती पर नोचना
🔸 पीठ पर ईंट और पत्थरों से वार
🔸 गाली-गलौज और धमकी: “कनेक्शन काटा तो भुगतोगे गंभीर अंजाम”
🚨 एफआईआर दर्ज – कर्मचारियों में आक्रोश
विभांशु की तहरीर पर बीबीडी थाने में मुकदमा दर्ज
बिजली विभाग में बढ़ते हमलों को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश:
“अब ड्यूटी पर भी सुरक्षित नहीं!”
🗣️ कर्मचारियों की मांग:
✅ दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो
✅ बकायेदारों पर कार्रवाई के दौरान पुलिस सुरक्षा अनिवार्य हो
✅ सरकारी कार्य में बाधा को गंभीर अपराध की श्रेणी में लिया जाए
कर्मचारियों की मांग:
– दोषियों पर कठोर कार्रवाई
– पुलिस सुरक्षा के साथ अभियान
– सरकारी काम में बाधा डालने वालों पर NSA जैसी धाराएं
UPPCL कर्मचारियों का स्पष्ट संदेश:
“हम केवल अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, अगर इस पर हमला होता है तो ये कानून व्यवस्था पर सीधा हमला है।”
⚡ UPPCL मीडिया की अपील
“बिजली कर्मचारी प्रदेश की रीढ़ हैं, इन पर हमला पूरे सिस्टम पर हमला है।”बिजली कर्मचारी पर हमला, पूरी व्यवस्था पर हमला है। अब सहन नहीं किया जाएगा! प्रशासन को चाहिए कि दोषियों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई कर एक सख्त उदाहरण पेश करे।”







