बिजली कर्मियों पर हमला: महिला-बच्चों समेत पूरे परिवार ने घेरा, ईंटों से पीटा, FIR दर्ज

“लखनऊ में एक बार फिर बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हुआ जानलेवा हमला… महिला-बच्चों समेत पूरे परिवार ने टीम को घेरकर की बर्बर पिटाई…!”

📍 लोकेशन – बीबीडी थाना, लखनऊ
विद्युत उपकेंद्र लौलाई से निकली टीम जैसे ही बकायेदार उपभोक्ता के घर पहुंची, माहौल अचानक हिंसक हो गया।

लखनऊ में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बिजली विभाग की टीम बकायेदार के घर कनेक्शन काटने पहुंची और उन पर हमला कर दिया गया। घटना बीबीडी थाना क्षेत्र स्थित अमेटी ग्रीन, हासेमऊ की है, जहां एक उपभोक्ता के ₹10,023 बकाया पर विभागीय टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी।

जैसे ही टेक्नीशियन विभांशु कुमार सिंह और लाइनमैन विपिन द्विवेदी ने मीटर पर कार्रवाई शुरू की, उपभोक्ता सुशील ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर विभांशु पर हमला बोल दिया।
पीड़ित के अनुसार, सुशील ने छाती पर नाखूनों से नोचा, पीठ पर ईंटों से हमला किया, और गाली-गलौज के साथ गंभीर धमकी भी दी।

FIR और विभागीय प्रतिक्रिया:
घटना की सूचना बीबीडी थाने को दी गई। विभांशु की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली गई है। इस हमले के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में भारी नाराज़गी है। कर्मचारियों का कहना है कि बकाया वसूली जैसी सामान्य कार्रवाई के दौरान अब जान का खतरा बना रहता है।

🧾 केस डिटेल्स
➡️ उपभोक्ता अमित कुमार के नाम पर था ₹10,023 का बकाया
➡️ टीम में थे: टेक्नीशियन विभांशु कुमार सिंह और लाइनमैन विपिन द्विवेदी
➡️ जैसे ही मीटर पर कार्यवाही शुरू हुई, सुशील ने अपनी पत्नी और बच्चों संग विभांशु पर जानलेवा हमला कर दिया।

🧱 हमले का तरीका – अमानवीय!
🔸 नाखूनों से छाती पर नोचना
🔸 पीठ पर ईंट और पत्थरों से वार
🔸 गाली-गलौज और धमकी: “कनेक्शन काटा तो भुगतोगे गंभीर अंजाम”

🚨 एफआईआर दर्ज – कर्मचारियों में आक्रोश
विभांशु की तहरीर पर बीबीडी थाने में मुकदमा दर्ज
बिजली विभाग में बढ़ते हमलों को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश:
“अब ड्यूटी पर भी सुरक्षित नहीं!”

🗣️ कर्मचारियों की मांग:

दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो
बकायेदारों पर कार्रवाई के दौरान पुलिस सुरक्षा अनिवार्य हो
सरकारी कार्य में बाधा को गंभीर अपराध की श्रेणी में लिया जाए

कर्मचारियों की मांग:
– दोषियों पर कठोर कार्रवाई
– पुलिस सुरक्षा के साथ अभियान
– सरकारी काम में बाधा डालने वालों पर NSA जैसी धाराएं

UPPCL कर्मचारियों का स्पष्ट संदेश:
“हम केवल अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, अगर इस पर हमला होता है तो ये कानून व्यवस्था पर सीधा हमला है।”

UPPCL मीडिया की अपील
“बिजली कर्मचारी प्रदेश की रीढ़ हैं, इन पर हमला पूरे सिस्टम पर हमला है।”बिजली कर्मचारी पर हमला, पूरी व्यवस्था पर हमला है।  अब सहन नहीं किया जाएगा! प्रशासन को चाहिए कि दोषियों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई कर एक सख्त उदाहरण पेश करे।”

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    ⚡ 40 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग का JE और संविदाकर्मी गिरफ्तार

    एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, विभाग में खलबली संवाद सूत्र, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) बिजली चोरी का मुकदमा समाप्त करने के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए…

    राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का मसौदा जारी, बिजली क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी

    नई दिल्ली। विद्युत मंत्रालय ने राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का नया मसौदा जारी कर दिया है। इस नीति का उद्देश्य विकसित भारत–2047 के लक्ष्य को साकार करने के लिए देश के…

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights