📍 ग्राम टिंडोली, तहसील मैनपुरी | यूपीपीसीएल रिपोर्ट
👉 सरकार की किसान हितैषी योजना पर लगा दाग!
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को राहत देने के उद्देश्य से चलाई जा रही निशुल्क बिजली योजना का ग्राम टिंडोली (मैनपुरी) में दुरुपयोग सामने आया है।
👨🌾 एक किसान द्वारा अपने निजी नलकूप से पूरे गाँव में पाइपलाइन (सेम्प) बिछाकर ₹120 प्रति घंटा की दर से अन्य किसानों को पानी बेचा जा रहा है।
📱 तकनीक का दुरुपयोग: मोबाइल सेंसर से समरसेबल को कहीं से भी किया जा रहा है कंट्रोल।
⚡ मुफ्त बिजली का लाभ लेकर किया जा रहा व्यावसायिक दोहन, लेकिन कोई बिजली बिल नहीं भरा जा रहा।
🚨 योजना की शर्तों का खुला उल्लंघन:
यह योजना सिर्फ स्व-उपयोग के लिए है, न कि व्यावसायिक कमाई के लिए। ऐसे कृत्य बिजली विभाग और सरकार को धोखा देना है।
🔍 यूपीपीसीएल की अपील:
अगर आपके आसपास भी कोई इस प्रकार से योजना का दुरुपयोग कर रहा है, तो तुरंत नजदीकी विद्युत अधिकारी या टोल फ्री नंबर पर सूचना दें।
📞 शिकायत के लिए संपर्क करें:
टोल फ्री: 1912 |
वेबसाइट: www.upenergy.in |
ईमेल: complaints@uppcl.org
✅ योजना का लाभ सही पात्र को मिले — आइए मिलकर दुरुपयोग रोकें!







