अघोषित बिजली कटौती से हाहाकार, केस्को का दावा निकला खोखला

कानपुर में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से शहरवासी परेशान हैं। केस्को का दावा है कि 23.34 घंटे बिजली दी जा रही है लेकिन शटडाउन और फाल्ट के कारण कई इलाके अंधेरे में डूबे हैं। वीआईपी क्षेत्रों में बिजली है जबकि आम आदमी के मोहल्लों में कटौती जारी है। अघोषित कटौती के खिलाफ व्यापारियों ने प्रदर्शन किया है।

कानपुर। भयंकर गर्मी में केस्को की बिजली दगा दे रही है। बिजली वितरण कंपनी का दावा है शहर को 23.34 घंटे बिजली सप्लाई हो रही है, मगर शट डाउन और फाल्ट की वजह से शहर का आधे से ज्यादा हिस्सा भयंकर बिजली कटौती से जूझ रहा है।

मोहल्लों में कई-कई घंटे बिजली गायब रहती है, मगर अफसर कागजी आंकड़ों के सहारे आल इज वेल का दावा करा रहे हैं। एक ओर जहां वीआइपी इलाके जगमग हैं, वहीं आम आदमी के मोहल्लों में रात में अंधेरा और दिन के समय उमस से जूझना मजबूरी बन गई है।

अगर केस्को के ही दावों की बात करें तो शनिवार को पालीमर उपकेन्द्र के ईमा इंडिया फीडर की आपूर्ति एचटी लाइन पर पेड़ गिरने के कारण सुबह साढ़े छह बजे से नौ बजे तक बंद रही। जवाहरपुरम में वीसीबी में फाल्ट होने के कारण दोपहर ढाई बजे से पांच घंटे तक शटडाउन रहा।

शाम को दोबार इस क्षेत्र में बिजली संकट रहा और इस बार वृद्धाश्रम और नीलगिरी क्षेत्र भी शाम पौने छह बजे से सात बजे तक अंधेरे में डूबे रहे। इसी तरह से नवीन नगर का स्वराज इंडिया फीडर एचटी लाइन क्षतिग्रस्त होने के सुबह सात बजे से सवा घंटे की वजह से बंद रहा।

आलूमंडी और अफीम कोठी में इनडोर फाल्ट की वजह से दोपहर सवा तीन से साढ़े पांच बजे तक बिजली गुल रही। इसके अलावा फेथफुलगंज और केशवपुरम में पूर्व नियोजित शटडाउन की वजह से घंटों बिजली गुल रही।

केस्को प्रवक्ता के अनुसार, रामजानकी में सुबह साढ़े छह बजे से 11 बजे तक, जमुई गांव में सुबह 11 बजे से साढ़े चार बजे तक, पारले जी फैक्ट्री, नौरैया खेड़ा, सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक, ई ब्लाक पालीमर क्षेत्र में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक, दादानगर में 60 बी से 35 बी और 112 से 116 ए तक सुबह दस बजे से शाम पांच तक बिजली नहीं आएगी। इस्पातनगर में ई-70 से बी-61 तक के क्षेत्र में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बिजली नहीं आएगी।

समाजसेवी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी ने अघोषित विद्युत कटौती की समस्या को लेकर व्यापारियों के साथ विजयनगर में विरोध प्रदर्शन किया। गहमरी ने बताया कि पूरी रात इस क्षेत्र में बिजली नहीं आ रही है। दोपहर में भी कटौती हो रही है। इससे व्यापार चारैपट हो गया है। हालात यह हैं कि इन्वर्टर बैटरी भी काम नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इन्हें चार्ज करने के लायक भी बिजली नहीं आ रही है।

यही हल रहा तो व्यापारी केस्को एमडी के कार्यालय में धरना देंगे और अपनी दुकानों की चाबी केस्को एमडी को दे देंगे। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से व्यापारी डा आनंद झा, अमित यादव, दीपू, वीरू, अरविंद आदि मौजूद रहे।

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    ⚡ 40 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग का JE और संविदाकर्मी गिरफ्तार

    एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, विभाग में खलबली संवाद सूत्र, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) बिजली चोरी का मुकदमा समाप्त करने के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए…

    राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का मसौदा जारी, बिजली क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी

    नई दिल्ली। विद्युत मंत्रालय ने राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का नया मसौदा जारी कर दिया है। इस नीति का उद्देश्य विकसित भारत–2047 के लक्ष्य को साकार करने के लिए देश के…

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights