
अमरोहा के मोहल्ला जाट बाजार में एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान ट्रांसफार्मर के पास चाय की दुकान और खोके जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
हजारों का सामान जलकर राख
यह घटना अमरोहा नगर के मोहल्ला जट बाजार की है। जहां शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि इस घटना में ट्रांसफार्मर के पास स्थित चाय की दुकान और खोके में हजारों का सामान जलकर राख हो गया है।