बिजली ठीक कर रहे विद्युत कर्मी की मौत, 20 घंटे तक 1 लाख की आबादी अंधेरे में

बहराइच। इस प्रचण्ड गर्मी में लोड न संभाल पाने के कारण आए दिन बिजली के तार टूट रहे हैं। इससे बिजली की सप्‍लाई बाधित हो जाती है। बुधवार देर रात पयागपुर इलाके में बिजली के तार टूटने से लगभग 35 गांवों में अंधेरा छा गया। इससे एक लाख की आबादी प्रभावित बताई जा रही है। टूटे तार को ठीक करने एक संविदाकर्मी लाइन मैन खम्बे पर चढ़ा। इसी बीच लाइन में करंट आ गया और उसकी झुलसकर मौत हो गई।

इस घटना से गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दिया। विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने आनन फानन में जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। थाना पयागपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत रजुआपुर के दरियावपुरवा मे बुधवार रात बिजली सप्‍लाई खराब होने पर इसकी सूचना लाइन मैन हनुमान प्रसाद को दी। वह शटडाउन लेकर लाइन ठीक कर रहे थे कि अचानक बिजली चालू हो गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौत हो गई।

सुकईपुरवा निवासी हनुमान प्रसाद यादव (25) पुत्र संगम लाल बिजली विभाग में निविदा कर्मी के रुप मे लाइन मैन के पद पर कार्यरत थे। वह खुटेहना फीडर अन्तर्गत दरियावपुरवा में रात करीब 9 बजे ट्रांसफार्मर के खंभे पर चढ़कर बिजली के तार की मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

घटना इतनी गम्भीर थी कि शरीर बुरी तरह झुलस कर खंभे पर ही लटक गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग के आलाधिकारियों को दी लेकिन समय से कोई मौके पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज भीड़ खुटेहना विधुत उप केन्द्र पहुंचकर तोड़-फोड़ करने लगी। भीड़ ने वहां मौजूद बिजलीकर्मी ब्रजराज की पिटाई कर दी।

इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी जब विधुत विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने गोण्डा-बहराइच सड़क मार्ग जाम कर दिया। जाम को समाप्त करने के लिए जब पुलिस पहुंची तो उसे भी ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। अंत में बिजलीकर्मी ब्रजराज के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला शान्त हुआ है।

विधुत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सत्य प्रकाश के अनुसार एसडीओ रैंक के तीन अधिकारियों की एक टीम जांच के लिए बना दी गई है। जो कोई भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि मृतक के पिता संगम लाल यादव से मिल कर दाह संस्कार के लिए 20 हज़ार की सहायता कर दी है और विभागीय साढ़े सात लाख रु भी उनके परिवार को दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।

घटना की जांच कर रहे उपखण्ड अधिकारी पयागपुर अश्वनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि गुस्साए ग्रामीण लॉग बुक तक उठा ले गए हैं। इसलिए जांच में परेशानी हो रही है। लेकिन दूसरे माध्यमों से जल्द ही घटना तक पहुंच जाया जाएगा। बाधित विधुत आपूर्ति के सम्बंध में उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत आपूर्ति रात से चालू कर दी गई है। कोशिश है कि जो 10 प्रतिशत बची है उसे भी जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    मेडा–बिजली विभाग की लापरवाही उजागर! ₹10–10 हजार का जुर्माना नोटिस, एनसीआरटीसी को सख्त चेतावनी

    मेरठ, 05 दिसंबर (प्र.)। शहर की सड़कों पर फैले मलबे, उड़ती धूल और अधूरे निर्माण कार्यों पर आखिरकार नगर निगम का हंटर चला है। नगर निगम ने शहर में फैली अव्यवस्थाओं…

    झांसी का बड़ा बिजली घोटाला — खराब मीटर की सरकारी रिपोर्ट होने के बावजूद ₹73,968 का फर्जी बिल!

    SDO–JE–रीडर पर ₹20,000 की रिश्वत मांगने का आरोप, महीनों से महिला उपभोक्ता को धमकियाँ झांसी/सिजवाहा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) के झांसी क्षेत्र में भ्रष्टाचार का हैरान करने वाला…

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    बिजली बिल के 13.86 लाख रुपये हड़पने वाला कर्मी निलंबित, अब गबन का केस दर्ज

    बिजली बिल के 13.86 लाख रुपये हड़पने वाला कर्मी निलंबित, अब गबन का केस दर्ज

    बिजली चोरी पकड़ी गई तो बोला—मैं यूपी की नहीं, दिल्ली की बिजली चुरा रहा हूं!

    बिजली चोरी पकड़ी गई तो बोला—मैं यूपी की नहीं, दिल्ली की बिजली चुरा रहा हूं!

    ⚡ बिजली विभाग में बड़ा घोटाला! क्लर्क ने हड़पे 14 लाख, अफसरों की मिलीभगत से चलता रहा वसूली खेल ⚡

    ⚡ बिजली विभाग में बड़ा घोटाला! क्लर्क ने हड़पे 14 लाख, अफसरों की मिलीभगत से चलता रहा वसूली खेल ⚡
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights