बरेली। सैकड़ों घरों में लगे बिजली के मीटर कई महीने से खराब पड़े हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारीगण बेपरवाह है, जिसके कारण खराब हो चुके मीटर्स को बदलने में नाकाम साबित हुआ है। शहर में ऐसे करीब 1200 कनेक्शनधारी हैं, जिनके मीटर बदलकर नए लगाए जाने हैं, लेकिन अधिकारी डिस्कॉम से नए मीटर नहीं आने का रोना रो रहे हैं. ऐसे में इन कनेक्शनधारियों से हर महीने औसत बिल वसूला जा रहा है।
सबसे अधिक मीटर खराब होने की शिकायत नैनी, रामबाग, करेलाबाग और कल्याणी देवी डिवीजन के मोहल्लों में है. यहां करीब हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके घरों में लगा डिजीटल और स्मार्ट मीटर महीनों से खराब पड़ा हैं. इसी तरह सर्किल के टैगोर टाउन, बमरौली, मेयोहाल आदि इलाकों में 200 खराब मीटर बदले जाने हैं. इसके लिए विभाग नेकनेक्शनधारियों के यहां सर्वे भी करा लिया है, लेकिन नए मीटर नहीं लगाए गए।
अधिशासी अभियंता परीक्षण खंड प्रथम इंजीनियर अमर सिंह के अनुसार डिस्कॉम को नए मीटर के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. यहां से आते ही कनेक्शनधारियों के यहां मीटर लगा दिए जाएंगे।
प्रयागराज का भी यही हाल, यहां भी 1200 मीटर खराब, बदलने में नाकाम बिजली विभाग
सैकड़ों घरों में लगे बिजली के मीटर कई महीने से खराब पड़े हैं। शहर में ऐसे तकरीबन 1200 कनेक्शनधारी हैं, जिनके मीटर बदलकर नए लगाए जाने हैं, लेकिन अधिकारी डिस्कॉम से नए मीटर नहीं आने का रोना रो रहे हैं। ऐसे में इन उपभोक्ताओं से हर महीने औसत बिल वसूला जा रहा है।
सबसे अधिक मीटर खराब होने की शिकायत नैनी, रामबाग, करेलाबाग और कल्याणी देवी डिवीजन के मोहल्लों में है। यहां लगभग एक हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके घरों में लगे डिजीटल और स्मार्ट मीटर महीनों से खराब हैं। इसी तरह सर्किल दो के टैगोर टाउन, बमरौली, मेयोहाल आदि इलाकों में 200 खराब मीटर बदले जाने हैं।








