करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत, उपखण्ड अधिकारी ने मृतक को संविदाकर्मी मानने से किया इनकार

ढकवा (प्रतापगढ़)। ढकवा नगर पंचायत के हाईवे बाईपास के निकट शटडाउन लेकर मरम्मत कर रहे संविदा लाइनमैन की हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना गुरुवार रात की है।

आसपुर देवसरा के ढकवा कस्बे में सुल्तानपुर रोड के बाईपास निकट शाम छह बजे लाइन ब्रेकडाउन हो गई। इससे करीब पांच सौ घर में अंधेरा छा गया। उसकी मरम्मत करने के लिए उपकेंद्र पर कार्यरत अंडरट्रेनिंग संविदा लाइनमैन नीमा खुर्द कला निवासी रामलाल का 22 वर्षीय बेटा शिवम गया था। वह ढकवा उपकेंद्र से शटडाउन लेकर मरम्मत कर रहा था। 8ः40 बजे बिजली आने से करंट की चपेट में आकर सिर के बल जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में परिजन और सहयोगी सीएचसी अमरगढ़ ले गए। वहां स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं थे। ऐसे में उसे सीएचसी पट्टी ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान आधीरात उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से ढकवा उपकेंद्र में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी मोबाइल मोबाइल स्विचऑफ कर गायब हो गए।

इस माह 25 मई को होनी थी शादी, शहनाई से पहले कोहराम
शिवम की शादी इस माह 25 मई को होनी थी। वह दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। शिवम की शादी आसपुर देवसरा बाजार में ही तय थी। मंगनी के बाद घर के लोग शादी की तैयारी में जुटे थे लेकिन घर में शहनाई से पहले शिवम की मौत ने सबको रुला दिया। उसके पिता रामलाल भी इसी उपकेंद्र पर लाइनमैन हैं।

शिवम के संविदा लाइनमैन होने को लेकर उपखण्ड अधिकारी संदेह जताने लगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद वह काम कर रहा था। उपखण्ड अधिकारी सृजन कुमार ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संविदाकर्मी नहीं माना जा सकता। अभी इसकी जांच की जा रही है।

ऐसे में यदि उपखण्ड अधिकारी की बात को माने तो यदि मृतक शिवम संविदा लाइनमैन नहीं था, तो उसे शटडाउन कैसे मिल गया, यह अपने आप में अहम सवाल है। इसके अतिरिक्त मृतक शिवम एवं सम्बन्धित पावर हाउस के एसएसओ के मध्य शटडाउन को लेकर किये गये कॉल विवरण से उपखण्ड अधिकारी सृजन कुमार के झूठ का पोल खोलने के लिए काफी है।

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    ⚡ 40 हजार की रिश्वत लेते बिजली विभाग का JE और संविदाकर्मी गिरफ्तार

    एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप, विभाग में खलबली संवाद सूत्र, शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) बिजली चोरी का मुकदमा समाप्त करने के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए…

    राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का मसौदा जारी, बिजली क्षेत्र में बड़े बदलाव की तैयारी

    नई दिल्ली। विद्युत मंत्रालय ने राष्ट्रीय विद्युत नीति–2026 का नया मसौदा जारी कर दिया है। इस नीति का उद्देश्य विकसित भारत–2047 के लक्ष्य को साकार करने के लिए देश के…

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    ⚡ शमशाबाद में खंभा कट गैंग का तांडव – 33 केवी लाइन पर चली आरी, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    Protected: जानकीपुरम ज़ोन के जीपीआरए उपकेंद्र में नियमों की खुलेआम धज्जियाँ, वर्षों से चल रहा था ‘डुअल जॉब’ का खेल

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    सिस्टम पर उठे गंभीर सवाल-बिना अफसर—बिना आदेश—खुद बन बैठे ‘चेकिंग अधिकारी’

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights