
ढकवा (प्रतापगढ़)। ढकवा नगर पंचायत के हाईवे बाईपास के निकट शटडाउन लेकर मरम्मत कर रहे संविदा लाइनमैन की हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना गुरुवार रात की है।
आसपुर देवसरा के ढकवा कस्बे में सुल्तानपुर रोड के बाईपास निकट शाम छह बजे लाइन ब्रेकडाउन हो गई। इससे करीब पांच सौ घर में अंधेरा छा गया। उसकी मरम्मत करने के लिए उपकेंद्र पर कार्यरत अंडरट्रेनिंग संविदा लाइनमैन नीमा खुर्द कला निवासी रामलाल का 22 वर्षीय बेटा शिवम गया था। वह ढकवा उपकेंद्र से शटडाउन लेकर मरम्मत कर रहा था। 8ः40 बजे बिजली आने से करंट की चपेट में आकर सिर के बल जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में परिजन और सहयोगी सीएचसी अमरगढ़ ले गए। वहां स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं थे। ऐसे में उसे सीएचसी पट्टी ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान आधीरात उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से ढकवा उपकेंद्र में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी मोबाइल मोबाइल स्विचऑफ कर गायब हो गए।
इस माह 25 मई को होनी थी शादी, शहनाई से पहले कोहराम
शिवम की शादी इस माह 25 मई को होनी थी। वह दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। शिवम की शादी आसपुर देवसरा बाजार में ही तय थी। मंगनी के बाद घर के लोग शादी की तैयारी में जुटे थे लेकिन घर में शहनाई से पहले शिवम की मौत ने सबको रुला दिया। उसके पिता रामलाल भी इसी उपकेंद्र पर लाइनमैन हैं।
शिवम के संविदा लाइनमैन होने को लेकर उपखण्ड अधिकारी संदेह जताने लगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद वह काम कर रहा था। उपखण्ड अधिकारी सृजन कुमार ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संविदाकर्मी नहीं माना जा सकता। अभी इसकी जांच की जा रही है।
ऐसे में यदि उपखण्ड अधिकारी की बात को माने तो यदि मृतक शिवम संविदा लाइनमैन नहीं था, तो उसे शटडाउन कैसे मिल गया, यह अपने आप में अहम सवाल है। इसके अतिरिक्त मृतक शिवम एवं सम्बन्धित पावर हाउस के एसएसओ के मध्य शटडाउन को लेकर किये गये कॉल विवरण से उपखण्ड अधिकारी सृजन कुमार के झूठ का पोल खोलने के लिए काफी है।