बगैर पर्याप्त तैयारी के चेकिंग करने गई बिजली विभाग की राजस्व वसूली टीम को उपभोक्ताओं ने जमकर पीटा

शाहजहांपुर । बहादुरगंज उपकेंद्र की बिजली निगम की टीम बुधवार को मोहल्ला चमकनी अंटा में बकायेदारों से वसूली करने के लिए गई थी। टीम में टीजी-टू अजय कुमार व राहुल कश्यप, कुशल श्रमिक अजमत अली व संविदा कर्मी शकील अहमद व विनीत आदि शामिल थे। फातिमा स्कूल के पास 7208 रुपये के बकाया बिल के लिए दरवाजा खटखटाने पर उपभोक्ता भड़क गए।

शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए लोगों ने गाली-गलौज कर कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। संविदाकर्मी शकील समेत अन्य कर्मचारियों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

बता दें कि बिजली विभाग द्वारा बकाया बिल जमा करने को लेकर अभियान चल रहा है। इसी क्रम में बुधवार को बिजली विभाग की टीम चमकनी अंटा मोहल्ला पहुंची। उपभोक्ताओं से बिल जमा करने के लिए कहा, जिस पर वहां नाराज हो कर विवाद करने लगा। विरोध पर उपभोक्ता के साथ अन्य लोगों ने बिजली विभाग की टीम को जमकर पीट दिया। मामला बढ़ता देख मोहल्ले के और लोग भी आ गए, फिर सभी ने किसी तरह मामला शांत किया। उपभोक्ताओं का विरोध देखकर राजस्व वसूली टीम को वहां से भागना पड़ा। इसके बाद वे लोग बहादुरगंज बिजलीघर पहुंच गए। जहां अधिशासी अभियन्ता ने लोगों को किसी तरह समझाया, लेकिन राजस्व वसूली टीम हंगामा करते रहे। अधिशासी अभियन्ता के आदेश पर उपखण्ड अधिकारी इंजीनियर मनीष चंद्र एवं अवर अभियन्ता सतीश अपने टीजीटू व संविदा कर्मियों के साथ सदर थाने में तहरीर दी। उपखण्ड अधिकारी इंजीनियर मनीष चंद्र ने बताया कि थाने में तहरीर दी है। चेकिंग के दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर कार्रवाई कराई जाएगी। आरोपियों ने फर्जी मुकदमा लिखवाने की भी धमकी दी।

इस प्रकार की घटना पहली बार नहीं है, पहले भी हो चुकी है, तब भी बिना तैयारी भेजी टीम अंटा और चमकनी क्षेत्र में पहले भी बिजली निगम की टीम के साथ विवाद हो चुका है। इसके बाद भी अधिकारियों ने ईद के त्योहार से एक दिन पहले वसूली के लिए बगैर पर्याप्त तैयारी के टीम को भेज दिया। टीम के घिरने के बाद सूचना देने के बाद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।

सदर इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

इस बारे मे उपखण्ड अधिकारी मनीष चन्द्रा ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए चेकिंग अभियान बंद है, लेकिन डोर-टू-डोर जाकर लोगों से बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है। उपरोक्त मामला में थाने में तहरीर दी जा चुकी है।

  • UPPCL MEDIA

    "यूपीपीसीएल मीडिया" ऊर्जा से संबंधित एक समाचार मंच है, जो विद्युत तंत्र और बिजली आपूर्ति से जुड़ी खबरों, शिकायतों और मुद्दों को खबरों का रूप देकर बिजली अधिकारीयों तक तक पहुंचाने का काम करता है। यह मंच मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में बिजली निगमों की गतिविधियों, नीतियों, और उपभोक्ताओं की समस्याओं पर केंद्रित है।यह आवाज प्लस द्वारा संचालित एक स्वतंत्र मंच है और यूपीपीसीएल का आधिकारिक हिस्सा नहीं है।

    OTHER UPPCL MEDIA PLATFORM NEWS

    मेडा–बिजली विभाग की लापरवाही उजागर! ₹10–10 हजार का जुर्माना नोटिस, एनसीआरटीसी को सख्त चेतावनी

    मेरठ, 05 दिसंबर (प्र.)। शहर की सड़कों पर फैले मलबे, उड़ती धूल और अधूरे निर्माण कार्यों पर आखिरकार नगर निगम का हंटर चला है। नगर निगम ने शहर में फैली अव्यवस्थाओं…

    झांसी का बड़ा बिजली घोटाला — खराब मीटर की सरकारी रिपोर्ट होने के बावजूद ₹73,968 का फर्जी बिल!

    SDO–JE–रीडर पर ₹20,000 की रिश्वत मांगने का आरोप, महीनों से महिला उपभोक्ता को धमकियाँ झांसी/सिजवाहा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) के झांसी क्षेत्र में भ्रष्टाचार का हैरान करने वाला…

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    बिजली चोरी निरोधक थाने के इंस्पेक्टर ₹5,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    EXCLUSIVE — यूपीपीसीएल का “मीटर माफिया” कांड! अमेठी में फूटी बिजली व्यवस्था की पोल – मीटर, केबिल समेत पूरा सेटअप गायब!

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    तत्कालीन जेई-लाइनमैन के फर्जी केस का भंडाफोड़ — कोर्ट ने 17 साल बाद खोला विभागीय खेल

    बिजली बिल के 13.86 लाख रुपये हड़पने वाला कर्मी निलंबित, अब गबन का केस दर्ज

    बिजली बिल के 13.86 लाख रुपये हड़पने वाला कर्मी निलंबित, अब गबन का केस दर्ज

    बिजली चोरी पकड़ी गई तो बोला—मैं यूपी की नहीं, दिल्ली की बिजली चुरा रहा हूं!

    बिजली चोरी पकड़ी गई तो बोला—मैं यूपी की नहीं, दिल्ली की बिजली चुरा रहा हूं!

    ⚡ बिजली विभाग में बड़ा घोटाला! क्लर्क ने हड़पे 14 लाख, अफसरों की मिलीभगत से चलता रहा वसूली खेल ⚡

    ⚡ बिजली विभाग में बड़ा घोटाला! क्लर्क ने हड़पे 14 लाख, अफसरों की मिलीभगत से चलता रहा वसूली खेल ⚡
    WhatsApp icon
    UPPCL MEDIA
    Contact us!
    Phone icon
    UPPCL MEDIA
    Verified by MonsterInsights